27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Article370 : अब कश्मीर का होगा विकास : नित्यानंद

पटना : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35-ए के कारण जम्मू-कश्मीर में कभी भी लोकतंत्र प्रफुल्लित नहीं हुआ. इसके कारण भ्रष्टाचार फला-फूला, पनपा और चरम सीमा पर पहुंचा और गरीबी घर कर गयी. भारत सरकार ने अब तक हजारों करोड़ रुपये भेजे, लेकिन वे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ […]

पटना : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35-ए के कारण जम्मू-कश्मीर में कभी भी लोकतंत्र प्रफुल्लित नहीं हुआ. इसके कारण भ्रष्टाचार फला-फूला, पनपा और चरम सीमा पर पहुंचा और गरीबी घर कर गयी. भारत सरकार ने अब तक हजारों करोड़ रुपये भेजे, लेकिन वे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये. 370 की आड़ में वहां भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून लागू ही नहीं होने दिया गया. अब जम्मू-कश्मीर का विकास भी देश के अन्य राज्यों की तरह हो पायेगा.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए सही मायने में आजादी मनाने का दिन : सच्चिदानंद राय : एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए सही मायने में आजादी मनाने का दिन है. प्रधानमंत्री ने कश्मीरियों से जो वादा किया, उसे पूरा किया है. इसका सभी देशवासियों को तमाम मजहब, जाति समेत सभी भेदभाव से ऊपर उठकर खुले दिल से स्वागत करना चाहिए. जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है और आज से यह चमकना शुरू हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें