पटना : आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया बस हादसे पर दु:ख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है. लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर लौटे तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना जतायी है. साथ ही प्रशासन से घायलों के यथाशीघ्र इलाज की समुचित व्यवस्था कराने की अपील की है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ”पूर्णिया में चलती बस में आग लगने की हुई हृदय विदारक घटना में लगभग दो दर्जन यात्रियों के झुलसने और अनेकों की मौत की खबर पर मर्माहत हूं. प्रशासन घायलों के यथाशीघ्र इलाज की समुचित व्यवस्था करवाये. पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट करता हूं.”
पूर्णिया में चलती बस में आग लगने की हुई हृदय विदारक घटना में लगभग दो दर्जन यात्रियों के झुलसने और अनेकों की मौत की ख़बर पर मर्माहत हूँ। प्रशासन घायलों के यथाशीघ्र इलाज की समुचित व्यवस्था करवाये। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 5, 2019
मालूम हो कि पूर्णिया में बस के धू-धू कर जलने के हादसे में अब तक मात्र एक महिला यात्री की मौत होने की आधिकारिक पुष्टि की गयी है. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे में और लोगों के मरने की आशंका जतायी है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही न्याय रथ एसी बस सोमवार की अहले सुबह पूर्णिया में डिवाइडर से टकरा गयी. इसके बाद बस में आग लग गयी.