20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : मदरसों में 3381 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति को 17 से ऑनलाइन आवेदन

पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने 1127 मदरसों में 3381 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए 17 से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. प्रत्येक मदरसे में तीन विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. ऑनलाइन आवेदन बिहार मदरसा बोर्ड की अाधिकारिक वेबसाइट www.bsmeb.org […]

पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने 1127 मदरसों में 3381 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए 17 से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. प्रत्येक मदरसे में तीन विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. ऑनलाइन आवेदन बिहार मदरसा बोर्ड की अाधिकारिक वेबसाइट www.bsmeb.org पर करना होगा.

आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये रखी गयी है. मदरसों को इस बारे में सूचना दी गयी है. सभी मदरसों को नियुक्ति के संबंध में सूचना सार्वजनिक करनी है.

एक हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट : मदरसा बोर्ड के मुताबिक विज्ञान शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीएसएसी/ बीएससीआइटी/बीसीए/बीटेक रखी गयी है. आवेदन के साथ अभ्यर्थी को मूल प्रमाणपत्रों की छाया प्रति और एक हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी देना होगा.

चयनित शिक्षकों को केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित वेतन या मानदेय का भुगतान किया जायेगा. बोर्ड एक से 19 सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरा करेगा. इसके बाद 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक बोर्ड से अनुमोदन कराया जायेगा. इसके लिए प्रति शिक्षक से दो हजार रुपये अनुमोदन शुल्क लिया जायेगा. इसे ‘बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन फंड’ में स्वैप मशीन या बैंक ड्रॉफ्ट के जरिये जमा करना होगा.जानकारी के मुताबिक मदरसा प्रबंध समिति मदरसा के निकटतम क्षेत्र के विज्ञान काॅलेज के शिक्षक को पर्यवेक्षक बतौर नियुक्त करेगी.

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम अंसारी ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी. इसमें अगर किसी तरह की अनियमितता की पुष्ट सूचना मिलती है तो संबंधित मदरसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी अनियमितता के संबंध में किसी भी तरह की सूचना मेरे कार्यालय में दी जा सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel