पटना सिटी : गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में पटना सिटी अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी के बीच मंगलवार को संघ के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर पांच को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
निर्वाची पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इसमें पांच पदों के लिए चुनाव होना था, पांच उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. ऐसे में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के तौर बाल्मिकी गोस्वामी, प्रदीप कुमार, रामकृष्ण प्रसाद यादव, शंभु प्रसाद व उमेश कुमार सिंह को सत्र 2019-21 का सदस्य घोषित किया गया. नाम वापसी के अंतिम दिन होने की स्थिति में किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है. 54 उम्मीदवार मैदान में है. इसके लिए मतदान आठ अगस्त को सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. मतगणना नौ अगस्त को होगी.
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि संघ में अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व सहायक सचिव के तीन-तीन पदों व कार्यकारिणी सदस्य के सात पद के लिए चुनाव होगा. चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के दो, उपाध्यक्ष पद के लिए नौ, महासचिव पद के लिए चार,संयुक्त सचिव के लिए 12,सहायक सचिव के लिए दस, कोषाध्यक्ष के तीन, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 14 उम्मीदवाार हैं. निर्वाचन कार्य में अधिवक्ता राकेश कुमार, अजय शंकर जमुआर, धर्मनाथ प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, छोटे लाल, प्रमोद कुमार राय व अमित राज कार्य निष्पादन में सहयोग कर रहे है