Advertisement
पटना : बंद होगी पुनाईचक चौराहे व हाइकोर्ट मोड़ की क्रॉसिंग
जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर रही बदलाव पटना : आयकर गोलंबर को अगले सप्ताह तोड़ कर छोटा किया जायेगा. इसकी परिधि घटा कर दो मीटर कर दी जायेगी. इससे गोलंबर पर वाहनों को घूमने के लिए अधिक जगह मिलेगी और जाम से निजात मिलेगी. पुनाईचक चौराहा पर वाहनों की सीधी क्रॉसिंग भी […]
जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर रही बदलाव
पटना : आयकर गोलंबर को अगले सप्ताह तोड़ कर छोटा किया जायेगा. इसकी परिधि घटा कर दो मीटर कर दी जायेगी. इससे गोलंबर पर वाहनों को घूमने के लिए अधिक जगह मिलेगी और जाम से निजात मिलेगी. पुनाईचक चौराहा पर वाहनों की सीधी क्रॉसिंग भी अगले दो-तीन दिनों में पूरी तरह बंद हो जायेगी.
मंगलवार से ट्रैफिक पुलिस ने इन सभी बदलावों पर काम करना शुरू कर दिया. ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि जल्द ही नयी व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. ऐसा शहर के जाम की समस्या को कम करने और ट्रैफिक स्मूथ करने के लिये किया जा रहा है. इसे 31 अगस्त के सुनवाई में पिछले सुनवाई की तरह हाइकोर्ट की फटकार से बचने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है.
हाइकोर्ट मोड़ पर यू टर्न लेंगे बोरिंग रोड जाने वाले वाहन : हाइकोर्ट मोड़ पर अब बेली रोड से बोरिंग रोड सीधे वाहनों का जाना नहीं होगा. बोरिंग रोड की ओर जानेवाले वाहन हाइकोर्ट मोड़ से थोड़ा आगे बढ़ कर बिहार म्यूजियम के गेट के सामने यू टर्न ले कर बेली रोड से होते हुए बोरिंग रोड में जायेंगे.
सचिवालय से पुनाईचक की ओर जाने वाले या डाकबंगला की ओर जाने वाले वाहन अब सीधे बेली रोड को क्राॅस नहीं करके बल्कि सूचना भवन के सामने बेली रोड में बने यूटर्न से घूम कर पुनाईचक या हड़ताली मोड़ होते हुए डाकबंगला की ओर जायेंगे.
मंगलवार को दोपहर में ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने खुद खड़े होकर नये मार्ग पर वाहनों के परिचालन का ट्रायल लिया और उसके अनुरूप बोल्डरों को एरेंज करने का निर्देश दिया.
दो-तीन घंटे तक यह ट्रायल जारी रहा. इस दौरान वाहनों की सुविधा के लिए वहां सड़क को चौड़ा करने के साथ साथ टर्निंग प्वाइंट को राउंड शेप देने और सूचना भवन के सामने की दीवार को तोड़ कर सचिवालय की ओर से आने वाला एक नया रास्ता बनाने का भी निर्णय लिया गया.
ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में यह सारे कार्य पूरे कर दिये जायेंगे. पुनाईचक या राजवंशीनगर की ओर से आने वाले वाहन भी सीधे बेली रोड क्राॅस नहीं करके बल्कि विश्वेश्वरैया भवन के गेट के सामने से बेली रोड में यू टर्न लेकर सचिवालय की ओर जायेगी. इसके लिए वहां सड़क के सामने के डिवाइडर को तोड़ दिया गया है. वहां कुछ बोल्डर भी रखे गये हैं जिसको बुधवार को बीच सड़क पर रख कर यू टर्न बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement