पटना : राजधानी और उसके आसपास के 1005 प्राथमिक एवं 202 मिडिल स्कूलों में सोमवार से मध्याह्न भोजन का इंतजाम करने का जिम्मा जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच नाम के एनजीओ का होगा. 22 से 27 जुलाई के बीच सभी 1005 प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों भी इस एनजीओ के जरिये मध्याह्न भोजन का इंतजाम शुरू हो जायेगा.
Advertisement
सिपारा मॉडल किचेन से स्कूलों में सोमवार से बंटेगा मिड डे मील
पटना : राजधानी और उसके आसपास के 1005 प्राथमिक एवं 202 मिडिल स्कूलों में सोमवार से मध्याह्न भोजन का इंतजाम करने का जिम्मा जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच नाम के एनजीओ का होगा. 22 से 27 जुलाई के बीच सभी 1005 प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों भी इस एनजीओ के जरिये मध्याह्न भोजन का […]
एनजीओ ने इसकी औपचारिक सूचना शुक्रवार को जिले के मिड डे मील अफसर को दी है. यह खाना सिपारा सेंट्रलाइज किचेन में बनवाया जायेगा. अभी तक मध्याह्न भोजन इन स्कूलों में में ही बनाया जाता था.
जुलाई के प्रथम सप्ताह में हुआ था करार : गौरतलब है कि राजधानी एवं उसके आसपास के इलाकों में मध्याह्न भोजन बांटने की जिम्मेदारी बदलने के लिए बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति और एनजीओ जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के बीच जुलाई के प्रथम सप्ताह में करार हुआ था. संबंधित एनजीओ ने मध्याह्न भोजन बनाने एवं बांटने के लिए तीन सेंट्रलाइज मॉडल किचन गोला रोड, सिपारा और बाइपास टोल प्लाजा में स्थापित किये हैं.
मध्याह्न भोजन की मात्रा
सामग्री कक्षा 1 से 5 कक्षा 6 से 8
चावल 100 ग्राम 150 ग्राम
दाल 20 ग्राम 30 ग्राम
सब्जी 50 ग्राम 75 ग्राम
खाद्य तेल 5 ग्राम 7.5 ग्राम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement