Advertisement
पटना : 5.71 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी विटामिन ए की खुराक
पटना : डायरिया निमोनिया व बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि लाने के उद्देश्य से पूरे बिहार में विटामिन ए की खुराक पिलायी जा रही है. पटना में पांच लाख 71 हजार तो पूरे बिहार में 1.64 करोड़ बच्चों को यह खुराक पिलायी जायेगी. ताकि बच्चे स्वस्थ रहें. यह कहना है स्वास्थ्य विभाग के […]
पटना : डायरिया निमोनिया व बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि लाने के उद्देश्य से पूरे बिहार में विटामिन ए की खुराक पिलायी जा रही है. पटना में पांच लाख 71 हजार तो पूरे बिहार में 1.64 करोड़ बच्चों को यह खुराक पिलायी जायेगी. ताकि बच्चे स्वस्थ रहें. यह कहना है स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का. दरअसल बुधवार को गार्डिनर रोड अस्पताल में विटामिन ए के छमाही सघन अभियान की शुरुआत की गयी.
इसका उद्घाटन प्रधान सचिव संजय कुमार ने बच्चों को दवा पिलाकर की. उन्होंने बच्चों के परिजनों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधाओं का लाभ ले ताकि बिहार के बच्चे स्वस्थ हों. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार व गार्डिनर रोड के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि अगले चार दिन यानी 20 जुलाई तक विटामिन ए की दवा पिलायी जायेगी.
इस अभियान के तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को नि:शुल्क दवाएं पिलायी जायेंगी. दवाएं सभी सरकारी अस्पताल, मॉडल टीकाकरण केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र आदि जगहों पर भरपूर मात्रा में सप्लाइ कर दी गयी है. घर-घर जाकर बच्चों को यह खुराक पिलायी जायेगी.
वहीं, जिन जिलों में बाढ़ का कहर है, वहां स्थिति सामान्य होने के बाद बच्चों को दवा की खुराक पिलायी जायेगी. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके सिन्हा ने कहा कि इस दवा के पीने के बाद बच्चों को निमोनिया, डायरिया आदि रोगों से बचाव में मदद करती है. इस मौके पर यूनिसेफ के प्रबंधक शिवेंद्र पांड्या सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement