पटना : पटना जिला के थानों के लैंड लाइन नंबर दुरुस्त किये जायेंगे. इसकी कवायद डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने शुरू कर दी है. डीआइजी ने एक माह के अंदर तमाम बंद पड़े लैंड लाइन नंबर को चालू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने लैंड लाइन के बकाया बिल का भुगतान करने की भी जानकारी दी है.
फिलहाल पटना जिला के तमाम थानों में से 30 फीसदी में लैंड लाइन बिल भुगतान व अन्य कारणों से काफी दिनों से बंद है. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीआइजी ने सीसीटीएनएस प्रोजक्ट के तहत ऑनलाइन एफआइआर, अपराधियों की बायोडाटा आदि का समय से अपलोड नहीं होने पर भी उसे दो माह के अंदर अपडेट करने का निर्देश दिया है.
दो माह में पूरा नहीं हुआ काम, तो होगी कार्रवाई
साथ ही आवश्यक संसाधन मसलन कंप्यूटर, इंटरनेट आदि की भी व्यवस्था करने की जानकारी दी है. डीआइजी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई भी थानाध्यक्ष इस कार्य को दो माह में पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.