18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने खाया मसाला डोसा और दिल्ली हुए रवाना,वाहन पर फूलों की वर्षा, नारों से गूंजता रहा बेली रोड

पटना : विवादित बयान के मामले जमानत के लिए पटना पहुंचे कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी कोर्ट परिसर से निकल कर रास्ते में मौर्यालोक परिसर में रुके. वहां के एक रेस्टोरेंट में कुछ कांग्रेसजनों के साथ मसाला-डोसा खाया. उन्होंने रेस्टोरेंट के मैनेजर को धन्यवाद किया और 210 रुपया पेमेंट भी किया. फिर हवाई अड्डा […]

पटना : विवादित बयान के मामले जमानत के लिए पटना पहुंचे कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी कोर्ट परिसर से निकल कर रास्ते में मौर्यालोक परिसर में रुके. वहां के एक रेस्टोरेंट में कुछ कांग्रेसजनों के साथ मसाला-डोसा खाया. उन्होंने रेस्टोरेंट के मैनेजर को धन्यवाद किया और 210 रुपया पेमेंट भी किया. फिर हवाई अड्डा के लिए रवाना हो गये.
उनके दोपहर के भोजन के लिए निर्धारित इस कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था. इधर सिविल कोर्ट से हवाई अड्डा तक का रास्ता रोके ट्रैफिक पुलिस के जवान को उनके रास्ते में रुकने की सूचना मिली, तो उन्होंने हड़ताली मोड़ का रास्ता चालू कर दिया.
वाहन पर फूलों की वर्षा की : राहुल गांधी सिविल कोर्ट में हाजिर होने के लिए शनिवार को दोपहर 1.40 बजे पटना हवाई अड्डे पर उतरे. वहां पर कांग्रेसजनों ने उनके जैमर लगे वाहन पर फूलों की वर्षा की. इधर, हवाइ अड्डे से सिविल कोर्ट के रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत में कांग्रेस नेता खड़े थे.
कांग्रेस नेताओं ने 30 स्थानों पर उनका स्वागत किया. वह नारे लगा रहे थे कि राहुल गांधी आप हैं, तो हम हैं. इसी तरह के दर्जनों स्थानों पर पोस्टर भी लगाये गये थे. राहुल गांधी हवाई अड्डे से सीधे सिविल कोर्ट पहुंचे. वहां पर 20 मिनटों में कानूनी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद वह 2.10 मिनट बजे कोर्ट से बाहर निकले और पत्रकारों से बात की.
इकोनॉमी क्लास में बैठ गो की फ्लाइट से आये व वापस गये राहुल : राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली से चार्टर्ड फ्लाइट से पटना आने की बजाय गो एयर की सामान्य कमर्शियल फ्लाइट G82511 से आये. वे विमान में एजक्यूटिव क्लास में बैठने की बजाय इकोनॉमी क्लास में 13 ए नंबर की सीट पर बैठेे थे. दोपहर 1.20 में निर्धारित समय से उनका विमान लैंड हुआ. सिविल कोर्ट से वापस आने के बाद शाम चार बजे वे दिल्ली लौट गये.
लड़ाई संविधान बचाने की है : राहुल
कोर्ट की हाजिरी के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग भी आरएसएस व नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा होते हैं, उनको फंसाया जाता है. उनकी लड़ाई उसी के तहत है. वह संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. वह देश के गरीब लोगों, किसानों व मजदूरों के साथ खड़े हैं.
इसी लड़ाई को लड़ने को वह पटना आये हैं और जहां भी जाना होगा, वहां जायेंगे. इस्तीफे को लेकर पूछे गये सवालों को वह टाल गये और कहा कि इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर इस मामले को स्पष्ट कर दिया है. दिल्ली रवानगी के पूर्व हवाई अड्डे पर उन्होंने कांग्रेसियों से बातचीत भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें