Advertisement
पटना :बीएन कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी
बीएन कॉलेज में कल से काउंसेलिंग व नामांकन होगा शुरू पटना : बीएन कॉलेज की मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी गयी. छात्रों को नामांकन के दौरान आवेदन की हार्ड कॉपी, ऑरिजिनल सर्टिफिकेट व फोटोग्राफ के साथ निर्धारित काउंटर पर उपस्थित होना है. काउंसेलिंग के बाद जो मैसेज छात्र के मोबाइल पर जायेगा, उसके […]
बीएन कॉलेज में कल से काउंसेलिंग व नामांकन होगा शुरू
पटना : बीएन कॉलेज की मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी गयी. छात्रों को नामांकन के दौरान आवेदन की हार्ड कॉपी, ऑरिजिनल सर्टिफिकेट व फोटोग्राफ के साथ निर्धारित काउंटर पर उपस्थित होना है. काउंसेलिंग के बाद जो मैसेज छात्र के मोबाइल पर जायेगा, उसके आधार पर फीस जमा करेंगे.
फीस जमा करने का प्रिंटआउट प्रूफ लेकर छात्र कॉलेज काउंटर पर जायेंगे, जहां उनका रौल नंबर, आइ कार्ड आदि दे दिया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व समय के अनुसार स्वयं उपस्थित होकर नामांकन कराएं. चार जुलाई से काउंसेलिंग व नामांकन शुरू होगा.
बीएन कॉलेज में कट ऑफ मार्क्स
कैटेगरी बीए बीएससी (बायो) बीएससी (मैथ्स)
जनरल 75-61 88-60 87-66
बीसी 2 60-57 59-55 65-63
बीसी 1 60-54 59-51 65-61
इडब्ल्यूएस 60-53 59-42 65-60
एससी 60-48 59-42 65-54
एसटी 60-55 59-46 65-61
ओबीडब्ल्यू 55-47 59-51 65-53
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement