27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जोड़ी ट्रेनों में अगस्त से नि:शुल्क इंटरटेनमेंट, वैष्णो देवी का दर्शन करायेंगी ये दो ट्रेनें

पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र की एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को सफर के दौरान मुफ्त में इंटरटेनमेंट की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसको लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी डिब्बों में मीडिया ऑन डिमांड नामक उपकरण इंस्टॉल किया जायेगा, जो वाइ-फाइ से लैस रहेगा. रेल यात्री अपने स्मार्ट फोन को Rurail नाम के वाइ-फाइ से कनेक्ट […]

पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र की एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को सफर के दौरान मुफ्त में इंटरटेनमेंट की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसको लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी डिब्बों में मीडिया ऑन डिमांड नामक उपकरण इंस्टॉल किया जायेगा, जो वाइ-फाइ से लैस रहेगा. रेल यात्री अपने स्मार्ट फोन को Rurail नाम के वाइ-फाइ से कनेक्ट करेंगे और Vurail.com पर लॉगइन करेंगे.
इसके बाद यात्री के मोबाइल पर सात हजार से अधिक फिल्में मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेंगी और यात्री मनपसंद फिल्में, टीवी सीरियल आदि देख सकेंगे. यह सुविधा भारतीय रेल में पहली बार दानापुर रेलमंडल से खुलने वाली ट्रेनों में मुहैया करायी जा रही है. रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के निर्देश पर सीनियर डीसीएम ने निजी एजेंसियों से एकरारनामा किया है.
पहले चरण में राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के डिब्बों में इंस्टॉल करना शुरू कर दिया गया है. इस माह के अंत तक दोनों ट्रेनों के यात्रियों को इंटरटेनमेंट की सुविधा मिलने लगेगी. वहीं, छह जोड़ी और ट्रेनों में 15 अगस्त तक मीडिया ऑन डिमांड नामक उपकरण इंस्टॉल कर लिये जायेंगे.
सभी क्लास के यात्रियों को इंटरनेटमेंट की सुविधा
दानापुर रेलमंडल से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना-मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस, पटना-बंशवाड़ी-पटना हमसफर एक्सप्रेस, पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना-हावड़ा जनशताब्दी व पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल है. रेलमंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि इन ट्रेनों के यात्रियों को 15 अगस्त तक इंटरटेनमेंट की सुविधा मिलने लगेगी.
हर वर्ग के यात्रियों का रखा गया है ख्याल
इस डिवाइस में सिर्फ लेटेस्ट व क्लासिकल फिल्में ही नहीं लोड की गयी हैं. बल्कि 12 हजार विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम लोड किये गये हैं. सात हजार फिल्मों के अलावा बच्चों व बुजुर्ग यात्रियों के लिए धार्मिक फिल्में व कार्यक्रम, कल्चरल हेरिटेज, इतिहास, एजुकेशन व सोशल जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम भी लोड किये गये हैं, ताकि हर वर्ग के यात्री इंटरटेनमेंट की सुविधा प्राप्त कर सकें.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि प्रयोग के तौर पर आठ जोड़ी ट्रेनों में सुविधा मुहैया करायी जा रही है. प्रयोग सफल रहा, तो रेलमंडल की 140 एक्सप्रेस ट्रेनों के रैक में सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
वैष्णो देवी का दर्शन करायेंगी दो ट्रेनें
पटना : सूबे में रहने वाले लोगों के लिए आइआरसीटीसी ने दक्षिण भारत व वैष्णो देवी दर्शन कराने की योजना बनायी है. इस योजना के तहत पटना जंक्शन से दो स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी.
आइआरसीसीटी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्पेशल ट्रेन में सभी डिब्बे स्लीपर क्लास के होंगे. तीर्थ यात्रा करने वाले यात्री अपना टिकट आइआरसीटीसी की वेबसाइट के साथ-साथ अाधिकारिक टूर ऑपरेटरों व आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में आकर टिकट बुक करा सकते हैं.
रीजनल मैनेजर ने बताया कि दक्षिण भारत यात्रा 28 जुलाई से छह अगस्त के बीच होगी. इस दौरान तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई व कन्याकुमारी की यात्रा करायी जायेगी. 28 जुलाई को पटना जंक्शन से सुबह सात बजे ट्रेन रवाना होगी. इसका किराया प्रति व्यक्ति 9451 रुपये है.
वहीं, माता वैष्णो देवी की यात्रा 15 अक्तूबर को पटना जंक्शन से ही शुरू होगी. यह यात्रा छह दिन व सात रातों की होगी. इसके तहत हरिद्वार व ऋषिकेश का भी भ्रमण कराया जायेगा. इस ट्रेन का किराया और समय की घोषणा बाद में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें