Advertisement
पटना : 150 अधिकारी, 78 अवर निरीक्षक और 236 प्राचार्यों का तबादला
पटना : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अवर शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारी शामिल हैं.इसमें 20 डीइओ,डीपीओ व समकक्ष, 130 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, 78 अवर निरीक्षक व 236 प्रधानाध्यापक व समकक्ष स्तर का तबादला हुआ है. विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के […]
पटना : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अवर शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारी शामिल हैं.इसमें 20 डीइओ,डीपीओ व समकक्ष, 130 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, 78 अवर निरीक्षक व 236 प्रधानाध्यापक व समकक्ष स्तर का तबादला हुआ है. विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा को उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर पदस्थापित करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में प्रतिनियुक्त किया है. उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा वर्षा सहाय को संयुक्त निदेशक जन शिक्षा, पदस्थापन की प्रतीक्षा में संजय कुमार-2 को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड पटना में तैनात किया गया है.
मो जाहिद हुसैन को बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम लिंमिटेड, डीइओ सत्येंद्र झा को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, अनिल कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक प्रशासन राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद में तैनात किया गया. मिलिन्द कुमार सिन्हा को मुख्यालय में अवकाश रक्षित पदाधिकारी,डीइओ सुरेश चौधरी को अवकाश रक्षित पदाधिकारी,योगेश मिश्र को सुपौल का डीइओ, ललित नारायण रजक को मोतिहारी का डीइओ, प्रभात कुमार पंकज को उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा, नसीम अहमद को डीइओ मधुबनी, संजय कुमार चौधरी को डीइओ नवादा,अजय कुमार सिंह को डीइओ छपरा, वीरेंद्र नारायण को डीइओ समस्तीपुर, भूषण कुमार को अवकाश रक्षित पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.
संजय कुमार-3 को सहायक निदेशक प्राथमिक शिक्षा, जवाहर प्रसाद को शेखपुरा का डीपीओ, पूनम चौधरी को नवादा का डीपीओ व योगेश कुमार को जन शिक्षा का सहायक निदेशक बनाया गया है.
वाणिज्य कर विभाग में बड़े स्तर पर तबादला
वाणिज्य कर विभाग ने राज्य कर उपायुक्त से लेकर सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त रैंक के अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया है. राज्य कर उपायुक्त स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला किया गया है.
इसमें मुख्यालय में तैनात सुरेंद्र प्रसाद को मोतिहारी अंचल, मुजफ्फरपुर पश्चिमी अंचल के अजीत कुमार को रक्सौल, मुख्यालय प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अभिक अवतंश को जहानाबाद, सासाराम अंचल के रामप्रवेश सहनी को पटना दक्षिण, कर्मनाशा जांच चौकी अशर्फी लाल विद्यार्थी को बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुननिर्माण सोसाइटी में उप-निदेशक, जहानाबाद के नरेंद्र प्रताप सिंह को पटना विशेष अंचल, रक्सौल के एसएम इरशाद आरिफ को पटना मुख्यालय, मोतिहारी के विरेंद्र कुमार सिंह को पटना पूर्वी प्रमंडल, दरभंगा सुरेंद्र कुमार को मुजफ्फरपुर पश्चिमी अंचल और पूर्णिया अंचल राज्य कर उपायुक्त रणजीत कुमार रजक को वाणिज्य कर विभाग के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में पदस्थापित किया गया है. विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा 18 सहायक आयुक्त और 24 संयुक्त आयुक्त का भी तबादला किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement