21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद और फतुहा में अज्ञात युवकों की नृशंस हत्या, शवों को बरामद कर जांच में जुटी पुलिस

गोह /औरंगाबाद / फतुहा : औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के बधोई के पहले नाले के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, फतुहा में भी अज्ञात शव मिलने का सिलसिला अब भी जारी है. औरंगाबाद में जहां युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया […]

गोह /औरंगाबाद / फतुहा : औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के बधोई के पहले नाले के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, फतुहा में भी अज्ञात शव मिलने का सिलसिला अब भी जारी है. औरंगाबाद में जहां युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया है. वहीं, फतुहा में युवक को गाली मार कर हत्या कर दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक, औरंगााबद के हसपुरा थाना क्षेत्र के बधोई गांव से पूर्व नाले के पास स्थित दो-घाटा से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने के बाद पहचान मिटाने के उद्देश्य से चेहरे पर भी हथियार से वार किया गया है. घटनास्थल की वीडियोग्राफी के बाद हसपुरा थानाध्यक्ष राजगीर प्रसाद ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक को मौत के घाट उतारकर उसकी पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है थानाध्यक्ष राजगीर प्रसाद ने कहा है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. धारदार हथियार से युवक की हत्या की गयी है. मृतक का शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा. अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद पुलिस को फिर एक नयी चुनौती मिल गयी है।फिलहाल हसपुरा. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं, फतुहा में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों फोरलेन के निसुबुचक गांव के एक खेत से तीन नर मुंड और पुनपुन नदी से दो अज्ञात शवों के बाद गुरुवार की सुबह पटना-बखितयारपुर फोरलेन सड़क के उत्तर थाना क्षेत्र के रसलपुर खंधा के एक खेत से फतुहा पुलिस ने एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक की हत्या गोली मारकर की गयी है. गोली उसके गर्दन और कनपटी में मारी गयी है. युवक ब्लू रंग का जिंस और लाल रंग का टी-शर्ट पहने है. सूचना मिलते ही थानाधयक्ष मनीष ने कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. साथ ही शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है.

थानाधयक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों के लोगों को बुलाया गया है. लेकिश, शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गयी है. प्रथम दृष्टया लगता है कि कहीं दूसरी जगह हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. हालांकि, फतुहा इलाके में लगातार मिल रहे अज्ञात शव से इलाके में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें