पटना : बिहार में बुधवार को आयी आंधी और बारिश के कारण दीवार गिरने तथा वज्रपात की घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गयी. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कल आयी आंधी और बारिश के कारण दीवार गिरने तथा वज्रपात की घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं. पटना और नालंदा में 5-5, पूर्वी चंपारण में तीन और समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई.