Advertisement
पटना : 11 प्रयोगशालाओं से होगी सड़कों की गुणवत्ता जांच : नंदकिशोर यादव
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि अंचलों में बनायी गयी 11 प्रयोगशालाओं से सड़कों की गुणवत्ता की जांच होगी. इसके लिए राशि जारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने राज्य में विभाग की सभी सड़कों को हर समय बेहतर तरीके से मेंटेन रखने का निर्देश दिया. साथ ही किसी […]
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि अंचलों में बनायी गयी 11 प्रयोगशालाओं से सड़कों की गुणवत्ता की जांच होगी. इसके लिए राशि जारी करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने राज्य में विभाग की सभी सड़कों को हर समय बेहतर तरीके से मेंटेन रखने का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद टेंडर की पूरी प्रक्रिया तीन महीने में पूरा करने के लिए अधिकारियों से कहा है. वे मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
मंत्री ने बैठक में ओपीआरएमसी के अंतर्गत सड़कों के निरीक्षण की व्यवस्था को और मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि पथ निर्माण विभाग के हर स्तर के अभियंता जब भी राज्य के किसी भी हिस्से में यात्रा करें और उन्हें किसी भी सड़क में यदि कोई कमी नजर आती है तो आम नागरिक के रूप में वे विभागीय कॉल सेंटर पर अनिवार्य रूप से सूचना दें. इसके लिए कॉल सेंटर नं–18003456233, व्हाट्सअप नं–9470001346 और ईमेल- complainroadmaintenance@gmail.com है. ऐसा होने से आम नागरिक के रूप में गुणवत्तापूर्ण सूचना प्राप्त हो सकेगी. इस पर विभाग समुचित कार्रवाई करेगी. बैठक में आगामी बाढ़ के मद्देनजर प्रभावकारी व्यवस्था बनाने पर बल दिया गया.
इससे जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राज्य के किसी भी हिस्से में बाढ़ के कारण सड़क के कटाव होने पर 24 घंटे में पुनर्स्थापन होना चाहिए. साथ ही हाल के वर्षों में ग्रामीण कार्य विभाग और नगर निकायों से आये 190 सड़कों को चालू वित्तीय वर्ष में प्रशासनिक स्वीकृति देकर तेजी से निर्माण काम शुरू करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement