10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन सूबे को जारी रखेगा मदद

पटना : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में 2021 के बाद भी मदद जारी रखने का आश्वासन दिया है. अंतरराष्ट्रीय वीमेन डिलीवर काॅन्फ्रेंस के दौरान कनाडा के वैंकूवर सिटी में आयोजित समारोह में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की सह अध्यक्ष मिलिंडा गेट्स ने यह आश्वासन दिया है. राज्य […]

पटना : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में 2021 के बाद भी मदद जारी रखने का आश्वासन दिया है. अंतरराष्ट्रीय वीमेन डिलीवर काॅन्फ्रेंस के दौरान कनाडा के वैंकूवर सिटी में आयोजित समारोह में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की सह अध्यक्ष मिलिंडा गेट्स ने यह आश्वासन दिया है. राज्य में स्वास्थ्य प्रणाली में सुधारों के लिए सरकार की दीर्घकालिक योजना के आधार पर 2021 के बाद भी स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार सरकार को समर्थन जारी रखने का भरोसा दिया गया है.

समारोह में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा राज्य में जारी प्रोजेक्ट के समर्थन के विस्तार के लिए अनुरोध किया गया. इसके बाद फाउंडेशन की सह अध्यक्ष ने कहा कि फाउंडेशन 2021 के बाद भी बिहार सरकार को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए राज्य सरकार का दीर्घकालिक स्वास्थ्य योजना तैयार होनी चाहिए. सरकार की योजना के आधार पर यह स्पष्ट हो जायेगा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की क्या जरूरतें हैं और बीएमजीएफ इसमें समर्थन कहां तक प्रदान कर सकता है.
कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मंगल पांडेय ने मिलिंडा गेट्स और बिल गेट्स को राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए परिवर्तनों को देखने के लिए बिहार आने का निमंत्रण दिया. उनके बिहार यात्रा के दौरान सरकार को बीएमजीएफ नेतृत्व के साथ दीर्घकालिक परिवर्तन योजना साझा करने में प्रसन्नता होगी.
पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली परिवर्तन एक दीर्घकालिक प्रक्रिया है और 2030 तक विकास लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस वजह से फाउंडेशन को 2021 के बाद भी या कम से कम 2025 तक तकनीकी समर्थन बिहार सरकार को जारी रखना चाहिए. सह अध्यक्ष का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि मिलिंडा ने बिहार के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि राज्य में चल रही परियोजना उनके और गेट्स के दिल के बहुत करीब है.
कई प्रतिस्पर्धी प्राथमिकताओं के कारण, वे हाल के दिनों में बिहार का दौरा करने में सक्षम नहीं थे. भारत में गेट्स फाउंडेशन टीम के माध्यम से उन्हें प्रगति के बारे में नियमित रूप से
अपडेट प्राप्त होती है. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि हर साल वे बिहार परियोजना में हुई प्रगति की समीक्षा करते हैं. पांडेय ने बिहार में स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार के लिए बीएमजीएफ और उसके सहयोगियों जैसे केयर इंडिया द्वारा प्रदान किये गये समर्थन की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें