पटना : दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों के यात्रियों की परेशानी आठ जून से बढ़ सकती हैं. रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) का कार्य के कारण दानापुर मंडल की 100 से अधिक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को 19 जून तक रद्द कर दिया गया है. साथ ही दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा. ये सभी ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजगीर मार्ग के अलावा दिल्ली व हावड़ा रूट पर चलनेवाली ट्रेनें हैं.
इंटरलॉकिंग के कारण कई मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शनिवार से रद्द रहेगा. वहीं, कई ट्रेनों के प्रारंभ / समापन के स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन किया गया है. कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित समय से और कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा. इसका असर रेल परिचालन पर पड़ने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है. रेलवे से जुड़े जानकार अधिकारियों की मानें तो करीब पच्चीस साल से दानापुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलाकिंग करने की योजना बनी थी. लेकिन, एक महीने तक ट्रेन डिस्टर्ब होने की वजह से कार्य नहीं किया जा रहा था. यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए यह कार्य करने का निर्णय लिया गया है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)

.jpg?auto=format%2Ccompress)
.jpg?auto=format%2Ccompress)
.jpg?auto=format%2Ccompress)
.jpg?auto=format%2Ccompress)