Advertisement
पटना : कल से खुलेंगे मदरसा बोर्ड के स्कूल, बंटेंगी दो लाख किताबें
अरबी और फारसी भाषाओं की होंगी किताबें पटना : बिहार मदरसा बोर्ड के स्कूल आठ जून से खुल जायेंगे. शनिवार से कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इस बार मदरसा बोर्ड अपने बच्चों को किताबें छपवाकर बंटवायेगा. खासतौर पर अरबी व फारसी भाषा की किताबों को छपवाया जायेगा. दरअसल […]
अरबी और फारसी भाषाओं की होंगी किताबें
पटना : बिहार मदरसा बोर्ड के स्कूल आठ जून से खुल जायेंगे. शनिवार से कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इस बार मदरसा बोर्ड अपने बच्चों को किताबें छपवाकर बंटवायेगा. खासतौर पर अरबी व फारसी भाषा की किताबों को छपवाया जायेगा. दरअसल इन दिनों भाषाओं की किताबें बाजार में नहीं मिल पाती हैं. इससे अधिकतर बच्चों को किताबों का अभाव झेलना पड़ता है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक किताब छपवाने को बच्चों की संख्या का आकलन किया जा रहा है.
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि पिछले अनुभवों के आधार पर अनुमानत: करीब दो लाख किताबें छपवायी जायेंगी. इससे बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होगा. उल्लेखनीय है कि मदरसा बोर्ड के फोकानिया व मौलवी की परीक्षा संभवत: 25 जून से शुरू होने जा रही है.
दरअसल इसकी आधिकारिक घोषणा भर बाकी है. दरअसल इसकी घोषणा के पीछे परीक्षा केंद्रों का सत्यापन न हो पाना है. बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक अगले हफ्ते में केंद्रों को सत्यापित कर घोषित कर दिया जायेगा. उसके बाद परीक्षा शुरू कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि इस साल मदरसा बोर्ड का शैक्षणिक सत्र तमाम तकनीकी बाधाओं व लोस चुनावों की वजह से काफी लेट हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement