Advertisement
पटना : वैशाली, सारण व बेतिया में बनेंगे रोड ओवरब्रिज
तीनों जिलों में आरओबी के निर्माण के लिए 107.30 करोड़ मंजूर गुमटी जाम की समस्या से नागरिकों को मिलेगी निजात पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बुधवार को कहा है कि राज्य के तीन जिलों वैशाली, सारण और बेतिया में रेलवे क्रॉसिंग की जगह रोड ओवरब्रिज बनाये जायेंगे. इसके लिए विभाग ने राज्य […]
तीनों जिलों में आरओबी के निर्माण के लिए 107.30 करोड़ मंजूर
गुमटी जाम की समस्या से नागरिकों को मिलेगी निजात
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बुधवार को कहा है कि राज्य के तीन जिलों वैशाली, सारण और बेतिया में रेलवे क्रॉसिंग की जगह रोड ओवरब्रिज बनाये जायेंगे. इसके लिए विभाग ने राज्य के हिस्से से 107.30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
मंत्री ने बताया कि वैशाली जिले में गोरौल रेलवे स्टेशन के निकट लेवल क्रॉसिंग संख्या 23 (बी) की जगह ऊपरी पुल और एप्रोच रोड बनाने के लिए 29.04 करोड़, सारण जिले के गोल्डेनगंज स्टेशन के निकट लेवल क्रॉसिंग संख्या 32 (सी) के लिए 31.37 करोड़ और पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया छावनी के निकट लेवल क्रॉसिंग नंबर 2 के लिए 46.88 करोड़ रुपये की विभाग ने स्वीकृति दी है. इन स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर पुल और एप्रोच रोड बन जाने से नागरिकों को गुमटी जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. साथ ही ट्रेनों के नियमित परिचालन में कोई समस्या नहीं होगी.
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाली सड़क में उपरोक्त स्थानों पर ओवरब्रिज और एप्रोच रोड बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने कुल 214.63 करोड़ रुपये का डीपीआर भेजा है. इस आधार पर राज्य के हिस्से से विभाग ने 107.30 करोड़ रुपये वहन करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement