Advertisement
पटना : इंटर में दाखिले को लेकर जारी हुई पहली मेधा सूची, दस जून तक लेना होगा एडमिशन
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी है. इस सूची के आधार पर 4 से 10 जून के बीच विद्यार्थी कक्षा 11 में इंटरमीडिएट के शिक्षण संस्थानों में नामांकन कर सकेंगे. सभी शिक्षण संस्थाओं के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी किया गया है. सोमवार […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी है. इस सूची के आधार पर 4 से 10 जून के बीच विद्यार्थी कक्षा 11 में इंटरमीडिएट के शिक्षण संस्थानों में नामांकन कर सकेंगे. सभी शिक्षण संस्थाओं के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी किया गया है.
सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मेधा सूची जारी करते हुए बताया कि यह सूची शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-21 के लिए जारी की गयी है. कट आफ लिस्ट वेबसाइट ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) पर जारी की गयी है, जिसे मंगलवार से देखा जा सकता है.
सभी विद्यार्थी को उनके कट ऑफ और एडमिशन के लिए शिक्षण संस्थाओं की मेधा सूची की जानकारी इ-मेल से भी दी गयी है. कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा तथा स्क्रूटिनी के बाद पास हुए बच्चे चार से दस जून के बीच दूसरी वरीयता सूची के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
दूसरी मेधा सूची 19 जूनको
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दूसरी मेधा सूची 19 जून और अंतिम वरीयता सूची जून माह के अंतिम सप्ताह में जारी की जायेगी.
इसके बाद भी अगर कुछ बच्चे बच जाते हैं तो उनके लिए अंतिम मेधा सूची के बाद स्पॉट नामांकन लिया जायेगा. इस मेधा सूची से नामांकन पाये बच्चों को नये भाषा पैटर्न के आधार पर पढ़ाई करनी होगी. इसमें हिंदी और अंग्रेजी में से कोई एक विषय, केवल एक अन्य क्षेत्रीय भाषा का अध्ययन करना होगा. इसके अलावा एक अतिरिक्त भाषा चुनने का अधिकार भी दिया गया है.
गौरतलब है कि ओएफएसएस के माध्यम से एडमिशन के लिए 12 लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा करीब 11 लाख था. प्रदेश के 3349 शैक्षणिक संस्थाओं में इंटर की लगभग 16 लाख सीटें नामांकन के लिए उपलब्ध हैं.
एडमिशन करने के बाद दूसरी जगह आवेदन की सुविधा : बिहार बोर्ड ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि पहली मेधा सूची मे आये विद्यार्थी वरीयता के हिसाब से मिले कॉलेज या स्कूल में एडमिशन ले लें, अन्यथा उनका नाम ओएफएसएस सूची से कट जायेगा. अगर कोई विद्यार्थी और भी उच्च स्तर के शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश चाहता है तो वह एडमिशन कराने के बाद दूसरी बार आवेदन कर सकेगा. इसके लिए उसके कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement