दानापुर : मात्र 15 जलापूर्ति पंपों के भरोसे नगर पर्षद के 40 वार्डों की करीब पांच लाख की आबादी है. भीषण गर्मी में जल स्तर करीब 8-9 फुट नीचे चला गया है. इससे पंपों से समुचित मात्र में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे कई इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
Advertisement
15 जलापूर्ति पंपों के भरोसे पांच लाख की आबादी
दानापुर : मात्र 15 जलापूर्ति पंपों के भरोसे नगर पर्षद के 40 वार्डों की करीब पांच लाख की आबादी है. भीषण गर्मी में जल स्तर करीब 8-9 फुट नीचे चला गया है. इससे पंपों से समुचित मात्र में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे कई इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. […]
लोगों को चापाकल व कुएं का सहारा लेना पड़ता है. जल स्तर में आ रही गिरावट को रोकने की जिम्मेदारी जिला व नगर पर्षद प्रशासन दोनों की है, पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पर्षद क्षेत्र के कई वार्डों समेत नयी कॉलोनियों में आज तक पेयजलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तार तक नहीं किया जा सका है. पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2, 37, 38, 39 व 40 में अब तक पाइप लाइन तक नहीं बिछायी गयी है.
वहीं, अन्य वार्डों में आंशिक रूप से पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछायी गयी है, जबकि पूर्व में करीब 32,165 मीटर और 24,393 मीटर तक पाइप लाइन बिछायी गयी थी . पेयजल के लिए घरों में पूर्व में 7288 और 2447 घरों में कनेक्शन दिया गया है. वहीं, पीएचइडी व पर्षद प्रशासन की ओर से लगाये गये अधिकतर चापाकल भगवान भरोसे हैं. आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बिजली पर निर्भर है, बिजली रही तो पानी मिलेगा, अन्यथा नहीं.
राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत नगर के हर घर को नल जल उपलब्ध कराने की योजना का लाभ पर्षद क्षेत्र के 40 वार्डों को नहीं मिल पा रहा है. लोग शुद्ध पेयजल पीने के लिए तरस रहे हैं.वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में नवनिर्मित पंप स्टार्टर के अभाव में बेकार पड़ा है.
प्रति व्यक्ति 70 लीटर पेयजल का खपत
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जलापूर्ति पंपों से प्रति घंटे करीब तीन लाख गैलन पेयजलापूर्ति की जाती है. शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पेयजल का खपत है. कई इलाकों में नलों से पानी बूंद-बूंद टपकता है. साथ ही आज तक पाइप लाइन बदली तक नहीं गयी है. कई जगहों पर पाइप फटे रहने के कारण कई मुहल्लों में दूषित व गंदे पानी आपूर्ति हो रही है. साथ ही कई लोग मोटर लगा कर नलों से पानी खींचते है.
विभाग के सहायक अभियंता रामानुज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत कई मोहल्लों में पाइप लाइन का विस्तार किया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता सुधांशु शेखर ने बताया कि भीषण गर्मी में जल स्तर करीब आठ फुट नीचे चला गया है. इससे समुचित मात्रा में पंप पानी नहीं खींच पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement