पटना : पटना साहिब के नवनिर्वाचित सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यहां की जनता ने नफरत की राजनीति करने वालों को खामोश कर दिया है. देश की जनता ने ऐसे लोगों को उखाड़ फेंका है. उन्होंने अपनी जीत का सारा श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि मुझे जनता ने जो दायित्व दिया है, उसे हर हाल में पूरा करूंगा. सभी विधानसभा में देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने ही विजय दिलायी है.
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो गया है. एक पार्टी का खाता तक नहीं खुला. पटना साहिब में पहले से ही प्रधानमंत्री की विकास से जुड़ी योजनाएं बड़ी संख्या में चल रही हैं.
आने वाले समय में भी कई विकासात्मक कार्यों को प्रमुखता से कराने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले तक इवीएम पर बोलने वाले आज खामोश हैं. इस दौरान उपाध्यक्ष देवेश कुमार, शिवनारायणजी, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, रणविजय सिंह, पिंकी कुशवाहा, निखिल आनंद, राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, सीताराम पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.
राजीव प्रताप रूडी का हुआ स्वागत : इसके थोड़ी देर बाद ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी का आगमन हुआ. जीतने के बाद पहली बार कार्यालय आने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. उनके साथ मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं के बीच मिठाईयां बांटी.
