पटना सिटी : पटना साहिब सीट पर रविवार को होने वाली वोटिंग के दरम्यान गायघाट पीपा पुल व महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन नहीं रोका जायेगा. आम दिनों की तरह सामान्य ढंग से उत्तर बिहार की लाइफ लाइन पर वाहनों का परिचालन होगा. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि मतदान को देखते हुए वाहनों का परिचालन पीपा पुल व गांधी सेतु पर अपेक्षाकृत कम होगा.
दरअसल बीते छह मई को हाजीपुर संसदीय सीट पर हुए मतदान के दौरान वैशाली जिला प्रशासन की ओर से मतदान की अवधि में सुबह सात से शाम छह बजे तक पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी थी. उस समय गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से हो रहा था. ऐसे में उम्मीद थी कि पटना जिला प्रशासन की ओर से भी पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जा सकती है.
इस मामले में एसडीओ राजेश रौशन व यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि गायघाट पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर वाहनों की आवाजाही सामान्य तरीके से होगी. इसी प्रकार महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों की आवाजाही होगी. एसडीओ ने बताया कि गायघाट के पास चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी.
गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल पर छोटे वाहन का परिचालन बाधा रहित हो, इसके लिए गायघाट के समीप इसे बनाये गये पीपा पुल हाजीपुर में तेरिसया दियारा के पास से जुड़ता है.