Advertisement
पटना : जमीन अधिग्रहण की सुस्ती से नेशनल हाइवे की रफ्तार पड़ी धीमी
जिले में कई हाइवे प्रोजेक्टों का चल रहा काम पटना : विकास के लिए जरूरी हाइवे निर्माण को लेकर बीते कई वर्षों से जिले में योजनाएं चल रही हैं. कुछ ठीक हैं तो कुछ की रफ्तार काफी धीमी है. जमीन अधिग्रहण के मामले देरी के कारण कई प्रोजेक्ट सुस्त हो गये हैं. बावजूदइसके न तो […]
जिले में कई हाइवे प्रोजेक्टों का चल रहा काम
पटना : विकास के लिए जरूरी हाइवे निर्माण को लेकर बीते कई वर्षों से जिले में योजनाएं चल रही हैं. कुछ ठीक हैं तो कुछ की रफ्तार काफी धीमी है. जमीन अधिग्रहण के मामले देरी के कारण कई प्रोजेक्ट सुस्त हो गये हैं. बावजूदइसके न तो इस चुनाव में यह आम लोगों का मुद्दा बन रहा है और न नेता हीइसे चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. जिन योजनाओं पर सरकार के अधिकारियों का विशेष ध्यान पड़ता है, उनपर काम शुरू हो जाता है. उसे समय पर पूरा करने का प्रयास भी किया जाता है, जबकि कुछ प्रोजेक्ट पर सिर्फबैठकों का दौर चलता है. काम के निर्देश दिये जाते हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं.
अनिसाबाद-अरवल हरिहरगंज
इस प्रोजेक्ट में एनएच-98 का काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के 12 गांवों की 62.621 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस प्रोजेक्ट में 68.77 करोड़ मुआवजा के विरुद्ध 58.46 करोड़ राशि का वितरण किया जा चुका है. भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है.
फतुहा-हरनौत बाढ़ एनएच-30
फतुहा-हरनौत बाढ़ एनएच-30 प्रोजेक्ट में बाढ़ व दनियावां अंचल के कुल सात गांवों की 58.29 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इस प्रोजेक्ट में 110.51 करोड़ मुअावजा के विरुद्ध 65.34 करोड़ राशि का भुगतान किया जा चुका है. जमीन स्थानांतरण का मामला चल रहा है.
पटना-डोभी फोर लेन
एनएच 83 पटना-डोभी फोर लेन में लगभग 70 फीसदी जमीन अधिग्रहण हो चुका है. पटना जिले में लगभग 452 एकड़ में 315 एकड़ जमीन अधिग्रहण हुआ है. 1261 करोड़ में 931 करोड़ मुआवजा राशि बंट चुका है. जहानाबाद जिले में 189 हेक्टेयर भूमि अर्जन होना है.
बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच
इस पर प्रोजेक्ट पर दो परियोजनाएं चल रही हैं. फेज वन में जिले में 587.36 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इसमें 531.88 करोड़ रुपया बंटना है. 410.66 करोड़ वितरण किया जा चुका है. पांच लाख से ऊपर 271 लोगों का आवंटन बाकी है. मिट्टी भराई का काम चल रहा है.
मोकामा में छह लेन की सड़क
औंटा व सिमरिया के बीच वर्तमान राजेंद्र सेतु से 480 मीटर पूरब समानांतर पुल व दोनों ओर एप्रोच रोड निर्माण के लिए लगभग 45 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. इसमें 22 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा वितरण हो गया है.
बिहटा-सरमेरा
बिहटा-सरमेरा राज्य उच्च पथ संख्या 78 में बिहटा नौबतपुर, पुनपुन, फतुहां व दनियावां के 59 गांवों की 740.45 एकड़ भूमि अधिग्रहण का मामला चल रहा है. इसमें 4.2525 एकड़ भूमि का स्थानांतरण हो गया है, जबकि शेष का मामला चल रहा है.
करजान से राजपुर एसएच-31
इस प्रोजेक्ट में गंगा नदी पर पुल का निर्माण किया जाना है. छह गांव में 72.7675 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. 52.45 करोड़ राशि के विरुद्ध 35.54 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है. शेष मुआवजे की राशि बाकी है.
पटना-बक्सर फोरलेन
पटना-बक्सर फोर लेन में कोईलवर-भोजपुर व भोजपुर-बक्सर खंड में लगभग 592 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसमें 241 एकड़ जमीन अधिग्रहण हो चुका है. कोईलवर-भोजपुर खंड में सोन नदी पर फोरलेन पुल के साथ सड़क का काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement