पटना : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार की देर रात मीठापुर ओवरब्रिज के पास से अपहृत सुनील सिंह को 24 घंटे के भीतर नौबतपुर से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही अपहरण में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं, घटना में शामिल दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. सभी अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने नौबतपुर के अजवां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जहां उन लोगों ने अपहृत को छिपाकर रखा था.
Advertisement
मीठापुर ओवरब्रिज से अपहृत हुआ युवक 24 घंटे में बरामद, चार व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
पटना : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार की देर रात मीठापुर ओवरब्रिज के पास से अपहृत सुनील सिंह को 24 घंटे के भीतर नौबतपुर से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही अपहरण में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं, घटना में शामिल दो अन्य की गिरफ्तारी के […]
पत्नी ने जक्कनपुर थाने में दर्ज कराया था मामला : दरअसल, गुरुवार की देर रात साढ़े 12 बजे पालीगंज के परियो निवासी सुनील सिंह बाइक से अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी व मित्र अमित कुमार के साथ गर्दनीबाग जा रहे थे. इस दौरान मीठापुर ओवरब्रिज के पास दो युवक आगे आकर उन्हें घेर लिया.
इसके बाद दो मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाश और आ गये. फिर सुनील को जबरन अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और मीठरपुर सब्जी मंडी की ओर भाग गये. इस दौरान पत्नी ने हल्ला मचाना शुरू किया. इसके बाद स्थानीय लोग आ गये. लोगों के सुझाव पर पत्नी ने जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद एक टीम का गठन कर जक्कनपुर पुलिस ने कार्रवाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement