Advertisement
पटना : फोरलेन पर हत्या और लूटने वाले गैंग के आठ गिरफ्तार, हथियार व कैश बरामद
पटना : दिन ढलने क बाद आधी रात तक फोरलेन व हाइवे पर लूटपाट करने वाले गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, बाइक, मोबाइल और 16 हजार 700 रुपये कैश भी बरामद किये गये हैं. एसएसपी गरिमा मलिक ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि यह गैंग रात […]
पटना : दिन ढलने क बाद आधी रात तक फोरलेन व हाइवे पर लूटपाट करने वाले गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, बाइक, मोबाइल और 16 हजार 700 रुपये कैश भी बरामद किये गये हैं. एसएसपी गरिमा मलिक ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि यह गैंग रात में लग्जरी गाड़ियों से जाने वाले लोगों के साथ लूटपाट करता था. इस गैंग की तलाश काफी दिनों से थी. पुलिस ने अलग-अलग स्थान से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
लगातार हो रही हत्या व लूट की घटनाओं काे देखते हुए टीम का गठन किया गया था. इस दौरान पता चला कि सालिमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी जमा हुए हैं. सूचना पर छापेमारी कर 8 अपराधी पकड़े गये. इनके पास से लूटी गयी बाइक व हथियार मिले. गिरफ्तार अभियुक्ताें के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं.
19 अप्रैल को फोरलेन पर लूट के दौरान हुई थी हत्या : दरअसल 19 अप्रैल, 2019 को दीदारगंज-बख्तियारपुर फोरलेन पर चार अपराधियों ने नालंदा जिले के नूरसराय के रहने वाले अशोक यादव की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी थी. इसी प्रकार खुसरूपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन पर जहानाबाद जिले के चंदन कुमार को पिस्टल दिखाकर सोने की चेन, बाइक लूट ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement