Advertisement
पटना : 21 सीटों पर हाइप्रोफाइल प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा, कुशवाहा भी ठोंक रहे ताल
पटना : राज्य में तीन चरणों का चुनाव बचा हुआ है, जिसमें पांचवां चरण के तहत 6 मई को पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीनों चरणों में बची हुई 21 सीटों में 14 सीटें हाइप्रोफाइल या वीवीआइपी हैं. इन सीटों में पिछली सीटों की तुलना में ज्यादा संख्या में वीवीआइपी या हाइप्रोफाइल उम्मीदवार खड़े […]
पटना : राज्य में तीन चरणों का चुनाव बचा हुआ है, जिसमें पांचवां चरण के तहत 6 मई को पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीनों चरणों में बची हुई 21 सीटों में 14 सीटें हाइप्रोफाइल या वीवीआइपी हैं. इन सीटों में पिछली सीटों की तुलना में ज्यादा संख्या में वीवीआइपी या हाइप्रोफाइल उम्मीदवार खड़े हैं. छह सीटें तो ऐसी हैं, जहां केंद्रीय और राज्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं, करीब दर्जनभर सीटों पर हाइप्रोफाइल लोग चुनाव मैदान में हैं.
पटना साहिब से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सीट से केंद्रीय पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पूर्वी चंपारण से केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, आरा से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और बक्सर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे फिर से अपनी सीट पर कब्जा जमाने में जुटे हुए हैं. वहीं, हाजीपुर लोकसभा की सुरक्षित सीट से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे राज्य पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री पशुपति कुमार पारस अखाड़े में उतरे हुए हैं.
परिणाम पर सूबे की निगाहें
इसके अलावा अन्य कई सीटें हैं, जो हाइप्रोफाइल हैं या यहां से ‘हैवीवेट’ कैंडिटेड चुनाव लड़ रहे हैं. इनके कारण ही ये सीटें काफी चर्चित हैं और इनके परिणाम पर सूबे की निगाहें टिकी हुई हैं. इसमें पटना साहिब से वर्तमान सांसद और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा उम्मीदवार को टक्कर दे रहे हैं. पाटलिपुत्र सीट पर रामकृपाल यादव को टक्कर देने के लिए लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती उतरी हुई हैं. इस तरह पटना जिले की दोनों सीटें से चारों उम्मीदवार रसूख वाले हैं.
सारण भी हॉट
सारण सीट पर दोनों हैवीवेट प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी और राजद के चंद्रिका राय आमने-सामने हैं. चंद्रिका राय पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं और राज्य मंत्री रह चुके हैं. कुछ दिनों पहले लालू प्रसाद यादव के समधी भी बने हैं. इसी तरह सीतामढ़ी से पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू जदयू की टिकट पर मैदान में हैं.
कुशवाहा भी ठोंक रहे ताल
रमा देवी हैट्रिक बनाने के लिए चुनाव मैदान में
मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक कुमार यादव चुनाव लड़ रहे हैं. शिवहर से भाजपा उम्मीदवार रमा देवी हैट्रिक बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी हुई हैं. सासाराम से कांग्रेस की टिकट पर पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, काराकाट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और महाराजगंज से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनावी रण में मुकाबला करने के लिए उतरे हुए हैं.
इस तरह राज्य की बाकी बची 21 लोकसभा सीटों पर बड़ी संख्या में हाइप्रोफाइल उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement