पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.तेजस्वी यादव नेपीएममोदी को नकली पिछड़ा बताते हुएउनपर पिछड़ों के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जन्म से लेकर 55 वर्ष तक अगड़े थे फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गये. सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा, बनावटी, मिलावटी, सजावटी और दिखावटी नहीं होता.
प्रिय @narendramodi जी,
आप जन्मजात नहीं नक़ली ओबीसी है। और हाँ आपने चोरी की है। क्या किया है पिछड़ों के लिए?
PMO में एक भी अधिकारी OBC नहीं है।
देश में कोई VC, प्रोफ़ेसर OBC नहीं है।
किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक OBC नहीं है। जातीय अनुपात में OBC का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया?— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 18, 2019
अपनेएकअन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में एक भी अधिकारी पिछड़ा वर्ग से नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा है कि देश में कोई वीसी, प्रोफेसर ओबीसी नहीं हैं. किसी संवैधानिक संस्था का निदेशक पिछड़ा वर्ग का नहीं है, ऐसे में जातीय अनुपात में पिछड़ों का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया?