Advertisement
पटना : पीपा पुल पर रहा वाहनों का दबाव
पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल पर शनिवारको वाहनों का दबाव रहा. इस दरम्यान हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव कुछ ज्यादा दिख रहा था. स्थिति यह थी कि वाहनों के बढ़े दबाव की वजह से गायघाट के समीप अशोक राजपथ पर भी जाम की स्थिति बन गयी थी. हालांकि […]
पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल पर शनिवारको वाहनों का दबाव रहा. इस दरम्यान हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव कुछ ज्यादा दिख रहा था. स्थिति यह थी कि वाहनों के बढ़े दबाव की वजह से गायघाट के समीप अशोक राजपथ पर भी जाम की स्थिति बन गयी थी.
हालांकि , शोभायात्रा निकाले जाने की वजह से दोपहर से अशोक राजपथ व वाहनों का परिचालन गायघाट से मालसलामी के बीच बंद करा दिया गया था. बताते चलें कि गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल पर छोटे वाहन का परिचालन बाधारहित हो, इसके लिए गायघाट के समीप इसे बनाये गये पीपा पुल हाजीपुर में तेरसिया दियारा के पास से जुड़ता है.
शाम को गांधी सेतु पर भी वाहनों का दबाव दिखा. दरअसल महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने वसुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस परिस्थिति में सेतु पर महज एक लेन पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में शाम में मालवाहक वाहनों का दबाव अधिक बढ़ने की स्थिति में जाम की समस्या होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement