कन्हैया, उपेंद्र कुशवाहा समेत 106 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
पटना : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का नामांकन मंगलवार को खत्म हो गया है. मंगलवार को बेगूसराय से कन्हैया कुमार व उजियारपुर से रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत 106 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. पांचों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 106 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशियों, उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 30 प्रत्याशियों, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशियों, बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल 21 प्रत्याशियों और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.