31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिद्दीकी, नित्यानंद, अशोक ललन समेत 28 ने भरा पर्चा

पटना : लोकसभा के चौथे चरण के नामांकन के छठे दिन नित्यानंद राय, अब्दुल बारी सिद्दीकी, ललन सिंह, अशोक कुमार समेत 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. दरभंगा से पांच (अमरजीत पासवान- निर्दलीय, अब्दुल बारी सिद्दीकी- राजद, मुहम्मद मुख्तार- […]

पटना : लोकसभा के चौथे चरण के नामांकन के छठे दिन नित्यानंद राय, अब्दुल बारी सिद्दीकी, ललन सिंह, अशोक कुमार समेत 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है.

दरभंगा से पांच (अमरजीत पासवान- निर्दलीय, अब्दुल बारी सिद्दीकी- राजद, मुहम्मद मुख्तार- बसपा, संजीव कुमार झा- पूर्वांचल जनता पार्टी सेक्युलर तथा गोपाल जी ठाकुर-भारतीय जनता पार्टी), उजियारपुर से सात (अजय कुमार- सीपीआइ एम, विभा देवी- आम अधिकार मोर्चा, रमेश कुमार झा- युवा क्रांति पार्टी, नित्यानंद राय-भाजपा, डॉ अजय सिंह अलमस्त-राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर, मनोज कुमार- जनता राज विकास पार्टी तथा लल्लन कुमार राय- बलीराज पार्टी), समस्तीपुर से सात (आशा देवी-आम अधिकार मोर्चा, डॉ अशोक कुमार- कांग्रेस, रामचंद्र पासवान- लोजपा, विद्यानंद राम-वाजिब अधिकार पार्टी, मंतेश कुमार- बसपा, रतन बिहारी- जन अधिकार पार्टी तथा लालो पासवान-वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), बेगूसराय से चार (सौरभ- निर्दलीय, मकसुदन पासवान- बहुजन मुक्ति पार्टी, मोहम्मद तनवीर हसन-राजद व गौरव कुमार- भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी) और मुंगेर से पांच (विकास कुमार आर्य- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट, कृष्ण मुरारी कुमार-जन अधिकार पार्टी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह- जदयू, दीना साव- निर्दलीय तथा सूर्योदय पासवान- संख्यानुपाति भागीदारी पार्टी) ने नामांकन दाखिल किया.

ललन सिंह

बैंक में 1.06 करोड़, नकद तीन लाख

मुंगेर. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बैंक एकाउंट में एक करोड़ छह लाख 76 हजार रुपये हैं, जबकि तीन लाख 22 हजार 756 रुपये नकद है. इनके पास पिस्टल व एक राइफल भी है. इनके पास 4.80 लाख व पत्नी रेणू देवी के पास 16 लाख 50 हजार के जेवर हैं. ललन के पास 7.30 की कार है. ललन की पत्नी के बैंक एकाउंट में आठ लाख पांच हजार 921 रुपये हैं. ललन सिंह के पास नालंदा, पटना, ग्रीन पार्क, न्यू दिल्ली व रांची में मकान है, जिसका बाजार मूल्य छह करोड़ 94 लाख 80 हजार रुपये हैं. ललन ने विभिन्न बैंकों से 62 लाख एवं पत्नी ने 13 लाख रुपये का लोन ले रखा है. ललन के पास 78 लाख 25 हजार की कृषि योग्य भूमि है.

अब्दुल बारी सिद्दीकी

नौ लाख का कर्ज, हथियारों के शौकीन

अब्दुल बारी सिद्दीकी पर नौ लाख 11 हजार 152 रुपये का कर्ज है. इनके पास रुपसपुर, दरभंगा, कौटिल्य नगर एमएलए को-ऑपरेटिव कॉलोनी में आवासीय भवन है. इन भवनों का मार्केट वैल्यू 72 लाख है.

इनकी पत्नी नूतन सिन्हा के नाम पटना में फ्लैट है. इनके पास एक रिवॉल्वर, एक बंदूक व राइफल हैं. सिद्दीकी के पास खेती योग्य भूमि का मार्केट वैल्यू 23 लाख 35 हजार रुपये है. उम्मीदवार के हाथ में 71 हजार 260 रुपये एवं पत्नी के हाथ में 36 हजार 800 रुपये हैं. 14 लाख 81 हजार 273 रुपये विभिन्न बैंकों में जमा हैं. पत्नी के बैंक खातों में नौ लाख 78 हजार 623 रुपये हैं. इनके पास पांच लाख 24 हजार 432 रुपये की एलआइसी पॉलिसी है.

नित्यानंद राय

14 एकड़ कृषि योग्य भूमि

वैशाली जिले कर्णपुरा के निवासी नित्यानंद राय के पास 3.85 लाख व पत्नी के पास 65 हजार नकद है. इसके अलावा 14 एकड़ कृषि योग्य भूमि है. इसके अलावा तीन कंपनियों में भागीदारी है. दो चारपहिया वाहन, एक इटीओस, एक ट्रैक्टर है. पत्नी के पास टाटा सफारी स्ट्रोम गाड़ी है़ खुद के पास 220 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, पत्नी के पास 350 ग्राम सोना, एक किलो 200 ग्राम चांदी है. खुद के नाम कई स्थायी संपत्ति है. इनमें दिल्ली में 1340 वर्ग फुट भूमि, हिमाचल प्रदेश के सोनल में 1280 वर्ग फुट जमीन है, पहाड़ पटन प्रिंसटन निकेतन प्रा़ लिमिटेड बोरिंग रोड में 126898985 रुपये इंवेस्ट है़

डॉ अशोक कुमार

हथियारों के शौकीन

डॉ अशोक कुमार के पास एक रिवाॅल्वर तथा एक दोनाली बंदूक है. इनके पास 1.50 लाख तथा पत्नी के पास एक लाख नकद हैं. पटना स्थित एसबीआइ खाते में 1545564 तथा दूसरे खाते में 3238 रुपये है. पत्नी के बैंक खाते में 269406 रुपये हैं. पत्नी के नाम यूबीआइ में 53315 रुपये तथा सहारा में 67000 रुपये हैं. एलआइसी में 183703 रुपये हैं. खुद के नाम पर हुडंई सेरेटा गाड़ी है़ खुद 100 ग्राम सोना रखते हैं, पत्नी के पास 150 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी है. कुशेश्वर स्थान के पचहारा में दो कट्ठा जमीन है. 1308 वर्ग फुट का फ्लैट है. खुद के अचल संपत्ति की कीमत 50,23202 रुपये हैं.

रामचंद्र पासवान

पेट्रोल पंप के हैं मालिक

रामचंद्र पासवान के पास 95 हजार नकद है. इसके अलावा वे एक टोयटा गाड़ी के मालिक हैं. वहीं उनके पास 20 ग्राम सोने के जेवर भी हैं. इनकी कुल संपत्ति 42 लाख 58 हजार 185 रुपये है. इनकी पत्नी के पास 75 हजार नकद के अलावा 250 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है.

साथ ही खगड़िया के भारतीय स्टेट बैंक में उनके नाम पर 15 लाख 36 हजार 55 रुपये जमा है. लोजपा प्रत्याशी के पास इसके अलावा सहरसा में पेट्रोल पंप सहित 74 लाख 27 हजार की अन्य संपत्ति भी है. वहीं उनके ऊपर भारतीय स्टेट बैंक संसद भवन शाखा का कार लोन के मद में 61326 रुपये बकाया भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें