17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नशा चढ़ा तो बन गया ट्रैफिक पुलिस और लगा दिया जाम

कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर का मामला पटना : कोतवाली थाने की पुलिस ने स्टेशन गोलंबर से जमशेद आलम को गिरफ्तार कर लिया. जमशेद मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है और इसने कहीं पर शराब पी थी और रविवार की रात पहुंच गया था. इसके बाद वह वहां ट्रैफिक पुलिस बन गया और […]

कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर का मामला
पटना : कोतवाली थाने की पुलिस ने स्टेशन गोलंबर से जमशेद आलम को गिरफ्तार कर लिया. जमशेद मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है और इसने कहीं पर शराब पी थी और रविवार की रात पहुंच गया था.
इसके बाद वह वहां ट्रैफिक पुलिस बन गया और इधर-उधर कूद-कूद कर वाहनों को रूकवाने लगा. इसके बाद वहां जाम की स्थिति हो गयी. इसी बीच कुछ लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उन लोगों से भिड़ गया. मामले की जानकारी पा कर उस इलाके में गश्ती कर रही पुलिस टीम पहुंची और उसे पकड़ लिया. इसके बाद आवागमन को सुचारु बनाया. लेकिन पकड़े जाने के बाद भी उसने काफी हंगामा किया और काफी मुश्किल से उसे पुलिस गाड़ी पर चढ़ा कर थाना लाया गया.
थाने में ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराने के लिए पुलिस ने प्रयास किया तो भी काफी हंगामा किया. हालांकि बाद में जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया. जेल भेजे जाने के दौरान उसका नशा उतर चुका था और आम इंसान बन चुका था, जिसके कारण उसने कोई हंगामा नहीं किया. इसी प्रकार पुलिस ने आयकर गोलंबर पर राघोपुर के जुड़ावनपुर निवासी विजय कुमार व फुलवारीशरीफ निवासी मो हारूण को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें