10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी चैनल का कैमरामैन एटीएम से उड़ाता था पैसा, मास्टरमाइंड फरार

पटना : पटना में एक निजी चैनल में कैमरामैन का काम करने वाला युवक मो जावेद एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के खाता से पैसा उड़ाने वाले शातिर गिरोह का सदस्य निकला. पुलिस ने मो जावेद को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक और मो जावेद खान फरार होने में सफल रहा. मो जावेद खान गिरोह […]

पटना : पटना में एक निजी चैनल में कैमरामैन का काम करने वाला युवक मो जावेद एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के खाता से पैसा उड़ाने वाले शातिर गिरोह का सदस्य निकला. पुलिस ने मो जावेद को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक और मो जावेद खान फरार होने में सफल रहा.

मो जावेद खान गिरोह का मास्टरमाइंड है. ये दोनों गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के मंझौली गांव के रहने वाले हैं और सब्जीबाग की जामुन गली में स्थित मो हसीउद्दीन के लॉज में कमरा किराये पर लेकर रहते थे.
पुलिस ने कमरे के अंदर से 16 डमी एटीएम कार्ड, 15 हार्ड बोर्ड का बना हुआ सादा एटीएम, विभिन्न बैंकों के अलग-अलग नामों के 13 एटीएम कार्ड, हेड क्लिनिंग सीडी, लैपटॉप व क्लोनिंग मशीन बरामद की गयी है. इसे महाराष्ट्र पुलिस की निशानदेही पर पीरबहोर पुलिस ने पकड़ा है.
एटीएम क्लोनिंग कर लाखों रुपये निकालने के मामले में महाराष्ट्र के नासिक के पींपलगांव में जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की जांच में मास्टरमाइंड मो जावेद खान का नाम सामने आया था. पीरबहोर पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड के पकड़े जाने के बाद और भी जानकारी हासिल हो सकती है. बरामद ऑरिजनल एटीएम कार्ड की जांच की जा रही है.
मो जावेद खान बनाता था क्लोनिंग कर एटीएम : पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि निजी चैनल का कैमरामैन मोबाइल फोन से किसी भी व्यक्ति के पैसा लेने के समय चोरी-छिपे वीडियो बनाता था और उसे वह मो जावेद खान को दे देता था.
वीडियो में यह स्पष्ट हो जाता था कि एटीएम का पिन कोड क्या है और इसके साथ ही 16 अंक भी आसानी से दिख जाता था. इसके बाद क्लोनिंग मशीन की मदद से एटीएम कार्ड बना कर पैसा निकाल लेता था. उसे हर वीडियो बनाने का एक हजार मिलता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें