28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 10 दिनों में 50% तक सस्ती हुईं हरी सब्जियां

परवल 120 से घटकर 60 रुपये, कटहल 80 से 40 रुपये, टमाटर दस रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंचा पटना : दस दिनों के अंदर पटना शहर में हरी सब्जियों के भाव में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे गृहणियों को काफी राहत मिली है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो […]

परवल 120 से घटकर 60 रुपये, कटहल 80 से 40 रुपये, टमाटर दस रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंचा
पटना : दस दिनों के अंदर पटना शहर में हरी सब्जियों के भाव में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे गृहणियों को काफी राहत मिली है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो दो सप्ताह में ओर गिरावट आयेगी. गिरावट की मुख्य वजह अचानक गरमी का बढ़ना और आवक अधिक होना है.
खास कर परवल, नेनुआ, टमाटर, बैगन, भिंडी आदि के भाव में कमी आयेगी. मीठापुर मंडी में थोक विक्रेता अंबिका प्रसाद ने बताया कि अभी पटना मंडी में मुख्य रूप से परवल, भिंडी और करैला पश्चिम बंगाल से आ रहा है. इस बार उत्पाद अधिक होने से इनके भाव में लगातार गिरावट आ रही है. एम- दो सप्ताह बाद लोकल परवल, भिंडी तथा करैला बाजार में आयेगा तो और भी रेट गिरेगा.
होली के समय परवल का भाव : 20 रुपये प्रति किलो था, वह आज 50-60 रुपये प्रति किलो रहा. इसी तरह भंडा बैगन 30 रुपये से घट कर 15 रुपये किलो, सहजन 80 रुपये से घटकर 40 रुपये, कद्दू 30 रुपये प्रति किलो से घटकर 15 रुपये, भिंडी 80 रुपये से घटकर 50 रुपये, करैला 60 रुपये से घट 40 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है.वहीं नेनुआ 50 रुपये से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बंधा गोभी,बैगन तथा टमाटर का भाव सबसे अधिक गिरा हुआ है.
बैगन 20 रुपये का डेढ़ किलो, बंधा गोभी दस रुपये तथा टमाटर पांच रुपये से 10 रुपये प्रति किलो तक अंटा घाट सब्जी मंडी में बिका. कटहल 80 रुपये से घटकर 30-40 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.
कच्चा आम 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी विक्रेता किशोर महतो ने बताया कि भी आवक बढ़ेगा और बाजार गिरेगा. इसके कारण भाव में और गिरावट आयेगी. बाजार में ग्राहक भी कम है. इसका भी असर सब्जियों के भाव पर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें