Advertisement
पटना : बीएड में नामांकन के लिए कॉलेज विकल्प बताने को आज से आवेदन
पटना : इस साल की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेजों का विकल्प सुझाने के लिए 24 मार्च से पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है. नालंदा खुल विश्वविद्यालय ने सभी क्वालीफाइड अभ्यर्थियों से आग्रह किया […]
पटना : इस साल की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेजों का विकल्प सुझाने के लिए 24 मार्च से पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है.
नालंदा खुल विश्वविद्यालय ने सभी क्वालीफाइड अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध 329 कॉलेजों में नामांकन के लिए एनओयू की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी लिंक में कॉलेजों की सूची में से अपनी पसंद का विकल्प बता सकते हैं.
आवंटित कॉलेजों की सूची 10 अप्रैल को जारी की जायेगी. फिलहाल कॉलेजों के विकल्प देने के लिए एनआेयू की वेबसाइट पर लिंक 24 मार्च की शाम पांच बजे से पांच अप्रैल की रात 12 बजे तक खुली रहेगी.
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने निर्धारित प्रक्रिया के तहत कॉलेज चयन के लिए नामांकन नहीं कराया, तो वे प्रवेश से वंचित रह जायेंगे. नालंदा खुला विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि निर्धारित प्रकिया के अलावा किसी तरह से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा.
एसबीआइ कलेक्ट से जमा करना होगा शुल्क
कट ऑफ मार्क्स के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 17 अप्रैल को आयोजित होने वाली काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग शुल्क 10 से 15 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक एसबीआइ कलेक्ट के माध्यम से भरना होगा. निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने पर काउंसेलिंग में भाग नहीं लेने दिया जायेगा. अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग शुल्क 1000 रुपये, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement