16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैर बिहारियों को राजनीतिक खाद पानी देता रहा है बिहार

छह गैर बिहारी चुने गये थे सांसद पटना : लोकतंत्र की जननी वैशाली और वैशाली की जननी बिहार का देश में समाजवाद की विचारधारा को मजबूत करने में बड़ा योगदान रहा है. बिहार ने गैर बिहारियों को भी राजनैतिक रूप से मजबूत किया. बिहार से बाहर के जो लोग भी सांसद बने उनका राजनैतिक कद […]

छह गैर बिहारी चुने गये थे सांसद
पटना : लोकतंत्र की जननी वैशाली और वैशाली की जननी बिहार का देश में समाजवाद की विचारधारा को मजबूत करने में बड़ा योगदान रहा है. बिहार ने गैर बिहारियों को भी राजनैतिक रूप से मजबूत किया. बिहार से बाहर के जो लोग भी सांसद बने उनका राजनैतिक कद देश में भारी भरकम रहा. इसमें अधिकांश समाजवादी पृष्टभूमि के थे.
बिहार ने राजनैतिक रूप से देश के छह बड़े नाम को पनाह ही नहीं दी. उन्हें बड़ा राजनैतिक कद दिया. देश के बड़े राजनीतिज्ञों में इनका नाम है.
सबसे पहले बिहार के सांसद बनने वालों में जेबी कृपलानी शामिल है. वे सिंध (अब पाकिस्तान) के रहने वाले थे. वे सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित हुए थे. इसके बाद देश के बड़े समाजवादी नेता मधु लिमये पहले मुंगेर और बाद में बांका से सांसद बने. मधु लिमये महाराष्ट्र के रहने वाले थे.
आपातकाल के बाद देश में हुए आम चुनाव में जाॅर्ज फर्नांडिस मुजफ्फरपुर से चुने गये. मुजफ्फरपुर के बाद उन्होंने नालंदा का भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया. वे बांका से भी चुनाव लड़े थे. जाॅर्ज फर्नांडिस कर्नाटक के रहने वाले थे. शरद यादव मधेपुरा से सांसद रहे. ये मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. इनके अलावा जानेमाने पत्रकार एमजे अकबर किशनगंज से सांसद बने थे. बिहार के राज्यपाल रहे मो. सलीम भी कटिहार से सांसद चुने गये थे.
राजनारायण ने भी लड़ा था चुनाव
इन लोगों के अलावा भी अविभाजित बिहार में कई लोगों ने अपनी किस्मत आजमायी थी, उसमें प्रसिद्ध समाजवादी नेता राजनारायण और देश के बड़े होटल कारोबारी एमएस ओबेराय शामिल हैं. समाजवादी नेता रामसेवक यादव ने भी किस्मत आजमायी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel