Advertisement
पटना : मुख्यमंत्री से मिलने पहुचीं मंजू वर्मा
सीएम से मिले जदयू विधायक व नेता पटना : आॅर्म्स एक्ट में पटना हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद पहली बार पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों के बीच किन-किन मुद्दों पर बात हुई, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. सीएम से मिल कर निकलने के बाद […]
सीएम से मिले जदयू विधायक व नेता
पटना : आॅर्म्स एक्ट में पटना हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद पहली बार पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों के बीच किन-किन मुद्दों पर बात हुई, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. सीएम से मिल कर निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों को कुछ भी कहने से मना कर दिया. इधर इस मुलाकात के राजनैतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.
इधर शनिवार को मुख्यमंत्री से उनके दल के कई विधायक और मंत्री मिले. समझा जा रहा है कि सभी अपनी दावेदारी जता रहे हैं. जदयू ने अभी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. नाम की घोषणा से पहले शनिवार को जदयू विधायक कविता सिंह और श्याम बहादुर सिंह सीएम से मिलने एक अणे मार्ग पहुंचे.
बताया जा रहा है कि कविता सिंह की नजर सीवान सीट पर है. रफीगंज विधायक अशोक सिंह व पूर्व विधायक प्रभात रंजन भी सीएम आवास पहुंचे थे. इधर, जदयू कार्यालय में भी दिन भर नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह घंटों पार्टी कार्यालय में जमे रहे. यहां भी बड़ी संख्या में जदयू नेता उनसे मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement