Advertisement
पटना : होली आते ही वाहनों का प्रेशर बढ़ा, सेतु होने लगा जाम
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों का दबाव कायम है. गांधी सेतु पर आम दिनों में जहां 40 से 45 हजार वाहनों का दबाव रहता है, वहीं चुनावी हलचल, होली व लगन की वजह से अब लगभग 50 से 55 हजार वाहनों का परिचालन हो रहा है. इसका असर शनिवार को […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों का दबाव कायम है. गांधी सेतु पर आम दिनों में जहां 40 से 45 हजार वाहनों का दबाव रहता है, वहीं चुनावी हलचल, होली व लगन की वजह से अब लगभग 50 से 55 हजार वाहनों का परिचालन हो रहा है. इसका असर शनिवार को भी दिखा.
सुबह व शाम में सेतु पर वाहनों का दबाव दिखा. वाहनों का दबाव बढ़ जाने से रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही थी. खासतौर पर सुबह व शाम को दबाव अधिक बढ़ने की स्थिति में जाम की समस्या बन जाती है. एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर दीदारगंज चेक पोस्ट के आगे तक वाहनों का दबाव कायम था. इसका असर पटना-मसौढ़ी रोड में परिचालित होने वाले वाहनों पर भी पड़ रहा था.
यातायात पुलिस की मानें तो हाजीपुर की तरफ एक वाहन की खराबी के कारण सुबह में जाम की समस्या हुई थी. इतना ही नहीं गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर में बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चलने की वजह से सेतु पर वन वे परिचालन व्यवस्था है. इसके तहत पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन होता है. हालांकि, सेतु पर तैनात यातायात पुलिस की मानें तो मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को निकालने का कार्य किया जा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement