Advertisement
पटना : कांग्रेस की 320 सदस्यीय जंबोजेट कमेटी हुई घोषित, लोकसभा चुनाव के लिए बनीं नौ विभिन्न कमेटियां
पटना : लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने बिहार प्रदेश की 320 सदस्यीय जंबोजेट कमेटी घोषित कर दी है. घोषित विभिन्न कमेटियों में पदेन सदस्यों के साथ सभी फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष व प्रभारियों को भी शामिल किया गया है. एआइसीसी ने राज्य की कुल नौ […]
पटना : लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने बिहार प्रदेश की 320 सदस्यीय जंबोजेट कमेटी घोषित कर दी है. घोषित विभिन्न कमेटियों में पदेन सदस्यों के साथ सभी फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष व प्रभारियों को भी शामिल किया गया है.
एआइसीसी ने राज्य की कुल नौ कमेटियों के सदस्यों की अधिसूचना जारी की है. इसमें प्रदेश चुनाव समिति, को-ऑर्डिनेशन कमेटी, घोषणा पत्र कमेटी, अनुशासन कमेटी, एसेट्स कमेटी, मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, इलेक्शन प्रीपेयर्डनेस कमेटी और अभियान कमेटी शामिल हैं.
इलेक्शन कमेटी का चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा को बनाया गया है, जिसमें सदानंद सिंह, अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, तारिक अनवर, डाॅ शकील अहमद, रंजीत रंजन, केके तिवारी, निखिल कुमार, अनिल कुमार शर्मा, कीर्ति आजाद सहित 41 सदस्य शामिल हैं.
को-ऑर्डिनेशन कमेटी में प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को चेयरमैन बनाया गया है. इस कमेटी में कुल 23 नेताओं को शामिल किया गया है. इसी तरह से मैनिफेस्टो कमेटी में आनंद माधव (चेयरमैन) और शाश्वत गौतम सहित 14 सदस्य शामिल किये गये हैं. अनुशासन कमेटी में पूर्व मंत्री संजीव टोनी और संतोष श्रीवास्तव समेत पांच सदस्य, एसेट्स कमेटी में पांच सदस्य, जबकि मीडिया कमेटी में 26 सदस्य शामिल किये गये हैं.
मीडिया कमेटी के चेयरमैन एचके वर्मा को जबकि सदस्यों में हरखू झा, प्रभात सिंह, संजीव सिंह (राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर), आजमी बारी, उमाकांत सिंह, सरवत जहां फातिमा, राजेश राठौर, विनोद शर्मा, रूपम यादव, ऋषि मिश्रा व संजीव सिंह प्रमुख हैं. पब्लिसिटी कमेटी में जया मिश्रा, राजेश कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, अंबुज किशोर झा सहित 75 सदस्य शामिल किये गये हैं. चुनाव तैयारी समिति में ब्रजेश कुमार मुनन, जमाल अहमद भल्लू सहित 59 सदस्य शामिल किये गये हैं.
एआइसीसी ने राज्य में चुनाव अभियान समिति में 72 सदस्यों को शामिल किया गया है. इस कमेटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को बनाया गया है. इस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, मीरा कुमार, तारिक अनवर, निखिल कुमार, डाॅ शकील अहमद, रंजीत रंजन, रामदेव राय, डाॅ अशोक राम आदि को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement