Advertisement
पटना : गैस चूल्हे के कार्टन में मिली शराब
होली को लेकर बढ़ गयी है शराब की तस्करी पटना : होली को लेकर राजधानी में शराब की सप्लाइ तेज हो गयी है. शराब सप्लायर महंगे ब्रांड की शराब और बीयर को स्टॉक करने लगे हैं. इसके लिए सप्लायर नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं. इस बार एक गैस चूल्हा कंपनी के कार्टन में रखकर […]
होली को लेकर बढ़ गयी है शराब की तस्करी
पटना : होली को लेकर राजधानी में शराब की सप्लाइ तेज हो गयी है. शराब सप्लायर महंगे ब्रांड की शराब और बीयर को स्टॉक करने लगे हैं. इसके लिए सप्लायर नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं. इस बार एक गैस चूल्हा कंपनी के कार्टन में रखकर लायी जा रही शराब पकड़ी गयी है.
कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह इनकम टैक्स गोलंबर के पास से चेकिंग के दौरान एक ऑटो की तलाशी ली. इस दौरान ऑटो में बैठे युवक के पास एक कार्टन मिला. पुलिस ने कार्टन खोल कर दिखाने के लिए कहा तो युवक ने बताया कि कार्टन में गैस चूल्हा है.
लेकिन पुलिस ने जब उसे खोलकर देखा तो उसमें 8 किंगफिशर का केन बीयर और 6 बोतल 750 एमएल का सिगनेचर ब्रांड की शराब बरामद की गयी है. पकड़े गये युवक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है. वह मंझौल, नालंदा का रहने वाला है.
शराब और बियर यूपी से लाया गया था. पूछताछ में बताया गया है कि वह होली के लिए शराब की स्टॉकिंग कर रहा था. वह एसकेपुरी इलाके में भाड़े के मकान में रहता है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement