10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शहीद के आश्रितों से मिलने तारेगना मठ आयेंगे मुख्यमंत्री

मसौढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को शहीद संजय कुमार सिन्हा के आश्रितों से मिलने तारेगना मठ आयेंगे. इसके लिए शुक्रवार की देर शाम तक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा था. हालांकि, शनिवार को ही मुख्यमंत्री का पुनपुन में भी कार्यक्रम है. सीएम के आगमन को लेकर शहीद संजय के घर से करीब […]

मसौढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को शहीद संजय कुमार सिन्हा के आश्रितों से मिलने तारेगना मठ आयेंगे. इसके लिए शुक्रवार की देर शाम तक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा था. हालांकि, शनिवार को ही मुख्यमंत्री का पुनपुन में भी कार्यक्रम है. सीएम के आगमन को लेकर शहीद संजय के घर से करीब पांच सौ मीटर पूरब राजाबिगहा में हैलिपैड बनाया गया है.
शहीद के घर से हैलिपैड तक बेरिकेडिंग की गयी है. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय से करीब पांच सौ मीटर दक्षिण से रेलवे हंडर के नीचे से शहीद के मोहल्ले को जोड़नवाली सडक की मरम्मत की गयी है.
इधर, मुख्यमंत्री का शनिवार को ही पुनपुन स्थित रामगोविंद सिंह-रामानंद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पुनपुन नदी पर लक्ष्मण झूला (केबल संस्पेंशन ब्रीज), पुनपुन नदी पर सीढ़ी घाट व धनरूआ के मूसनापर से छोटकी टंगरैला (नौबतपुर) निर्माणरत पथ स्थित छक्कन बिगहा में पुनपुन नदी पर पुल के शिलान्यास समेत अन्य कई योजनाओं के शिलान्यास का भी प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसे लेकर पुनपुन स्थित एसएमडी कॉलेज के मैदान में भी हैलिपैड बनाया गया है.
उधर, मुख्यमंत्री के इन कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार को डीडीसी डाॅ आदित्य प्रकाश, एसपी (पूर्वी) राजेंद्र कुमार भील, एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ सोनु कुमार राय ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया.शुक्रवार की शाम पुनपुन स्थित पार्क मे डीडीसी व एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने बैठक की .
बैठक में दोनों कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी . डीडीसी डाॅ आदित्य प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री का शनिवार को दोपहर सवा बारह बजे पुनपुन मे कार्यक्रम है और इसके पहले वे मसौढ़ी में शहीद के परिजनों से मिलने जायेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें