Advertisement
पटना : 32 ताले खोल कर सिपारा के मंगलावती मार्केट की पांच दुकानों से 10 लाख की चोरी
चोरी करने के बाद सभी ताले भी उठा कर ले गये चोर पटना : राजधानी में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार चोरों ने जयप्रकाश नगर सिपारा में मौजूद मंगलावती मार्केट को अपना निशाना बनाया है. इस मार्केट में मौजूद पांच दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया […]
चोरी करने के बाद सभी ताले भी उठा कर ले गये चोर
पटना : राजधानी में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार चोरों ने जयप्रकाश नगर सिपारा में मौजूद मंगलावती मार्केट को अपना निशाना बनाया है.
इस मार्केट में मौजूद पांच दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोर छत के रास्ते अंदर घुसे और बारी-बारी से पांच दुकानों के शटर में लगे तालों को खोल डाला. खास बात यही है कि सभी पांच दुकानों के अंदर व बहार लगे कुल 32 तालों को मास्टर-की से खोला गया है. घटना स्थल पर एक भी ताले बरामद नहीं हुए हैं, यानी चोर सभी ताले भी साथ ले गये हैं. चोरों ने तीन कपड़े की दुकानों, एक जर्दा दुकान व एक ड्राइक्लीनर्स में चोरी की है. चोरों ने करीब 9 लाख रुपये के सामान व करीब एक लाख रुपये कैश की चोरी की है. घटना के बाद जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दरअसल मंगलावती मार्केट में द्वारिका प्रसाद की कपड़े की तीन दुकानें हैं. एक दुकान पर वह खुद बैठते हैं और दो दुकान उनके दोनों बेटे चलाते हैं.
इनके अलावा एक ड्राइक्लीनर और मुन्ना कुमार की एक जर्दा की दुकान है. रात में चोर छत के रास्ते अंदर घुसे और एक-एक करके ताले खोल दिये. सभी दुकानों से कैश व कीमती सामान चुरा लिया. जर्दा दुकानदार के कैश काउंटर से 70 हजार रुपये कैश भी उठा ले गये. इसके अलावा अन्य दुकानों से करीब 30 हजार रुपये कैश चोरी हुए हैं.
घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई, जब मुन्ना कुमार अपनी दुकान खोलने पहुंचे. उन्होंने देखा कि सारे दुकानों के ताले खुले हुए हैं. इसके बाद जक्कनपुर थाने को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और फिर मामला दर्ज किया है. छानबीन की जा रही है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement