Advertisement
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से, 10 मिनट पहले पहुंचें सेंटर, रखें इन बातों का ख्याल
पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. इसके लिए राज्य भर में 1,418 परीक्षा केंद्र बनाया गये हैं, जहां 16,60,609 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 8,37,075 छात्राएं और 8,23,534 छात्र हैं. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. पहले दिन दोनों पालियों में […]
पटना : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. इसके लिए राज्य भर में 1,418 परीक्षा केंद्र बनाया गये हैं, जहां 16,60,609 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
इनमें 8,37,075 छात्राएं और 8,23,534 छात्र हैं. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. पहले दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी (सामान्य) की परीक्षा ली जायेगी. सभी पालियों में 15 मिनट का समय प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है.
पूर्व की तरह स्पॉस्टिक दृष्टिहीन और वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी, जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.
परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. इंटर की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी पहली बार उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या, परीक्षा की तिथि आदि पहले से प्रिंटेड रहेगा.
छात्र से अधिक छात्राएं
16,60,609 कुल परीक्षार्थी
8,37,075
छात्राएं
8,23,534
छात्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement