22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : धनरूआ में सड़क व मसौढ़ी में ओवरब्रिज का शिलान्यास

मसौढ़ी : केंद्र व सूबे की एनडीए सरकार मिलकर बिहार व देश का विकास कर रही है. यह अब जमीन पर दिखलायी पड़ने लगा है. उक्त बातें सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने मंगलवार को धनरूआ के पभेडा स्थित विद्युत उपकेंद्र के मैदान में तीन सड़क मार्गों का रिमोट से शिलान्यास के […]

मसौढ़ी : केंद्र व सूबे की एनडीए सरकार मिलकर बिहार व देश का विकास कर रही है. यह अब जमीन पर दिखलायी पड़ने लगा है. उक्त बातें सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने मंगलवार को धनरूआ के पभेडा स्थित विद्युत उपकेंद्र के मैदान में तीन सड़क मार्गों का रिमोट से शिलान्यास के दौरान कहीं.
सूबे की एनडीए सरकार ने न्याय के साथ विकास का नारा दे रखा है, जबकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है. दोनों सरकार विकास को लेकर संकल्प्ति है.
मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने धनरूआ प्रखंड में 77.53 करोड की लागत से 26.90 किलोमीटर लंबी एनएच-01 (मूसनापर) से मसौढ़ी-नौबतपुर पथ (छोटकी टेंगरैला), 30.49 करोड़ की लागत से 9.75 किलोमीटर लंबी पभेडी मोड़ -रेडबीगहा-बांसबिगहा पथ और 27.47 करोड़ की लागत से 8.80 किलोमीटर लंबी साईं-कादिरगंज पथ का शिलान्यास रिमोट से किया.
मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि उनके सांसद बनने से पूर्व उनका संसदीय क्षेत्र सड़क व बिजली के मामले में पिछड़ा था, लेकिन उनके प्रयास से हर गांव संपर्क मार्ग से जुड़ गया है और हर घर में आज बिजली है. समारोह को पूर्व विधायक अरुण मांझी व धर्मेंद्र प्रसाद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो शाहिद समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (केंद्रीय अंचल) चंद्रभानू तिवारी ने किया. संचालन ओमप्रकाश कुमार ने किया. अतिथियों को मुख्य अभियंता अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह व सहायक अभियंता अनुज ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें