पटना : बेली रोड के समानांतर सड़क बनाने का काम अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से डीपीआर फाइनल से लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही टेंडर फाइनल हो जायेगा. इसके बाद 15 दिन के भीतर एलओए देने का काम किया जायेगा. फिर […]
पटना : बेली रोड के समानांतर सड़क बनाने का काम अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से डीपीआर फाइनल से लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही टेंडर फाइनल हो जायेगा. इसके बाद 15 दिन के भीतर एलओए देने का काम किया जायेगा.
फिर निविदा में फाइनल कंपनी सड़क निर्माण का काम शुरू कर देगी. इसमें काम में कम-से-कम दो से तीन माह के समय लगने की उम्मीद है. इस सड़क की लागत 80 करोड़ रुपये के लगभग है. इसके अलावा इसे पूरा होने में दो वर्ष का समय लगेगा. फिर लोगों को लगभग 12 मीटर चौड़ी और छह किमी लंबी सड़क मिल जायेगी.
दो वर्ष पुरानी योजना, अदालत में चला गया था मामला : बेली रोड के समानांतर सड़क बनाने की योजना लगभग दो वर्ष पुरानी है. सड़क नगर विकास व आवास विभाग की है, जिसे पथ निर्माण विभाग ने लिया है. पहले सर्वे करने, भूमि अधिग्रहण करने व डीपीआर के बाद निविदा प्रकाशित की गयी थी. बाद में टेंडर का मामला अदालत में चला गया था. इसके बाद विभाग की ओर से मामला सुलझने के बाद फिर से निविदा का प्रकाशन किया गया है. जिसे अब पूरा होने की उम्मीद है.
ऐसा होगा सड़क का रूट
बेली रोड के समानांतर सड़क पुनाईचक में इंदिरा भवन के पास से शुरू होगी. ललित भवन तक बेली रोड के समानांतर रहेगी. यहां से मुड़ जायेगी. फिर न्यू पुनाईचक, एसबीआइ बैंक रोड होते पुनाईचक बिजली ऑफिस तक जायेगी. वहां से दीप नारायण सिंह सहकारी संस्थान के सामने से होते एजी कॉलोनी के पास दो भागों में बंट जायेगी. एक सड़क समनपुरा, फ्रेंड्स कॉलोनी होते आशियाना-दीघा रोड में मिल जायेगी. दूसरी पासपोर्ट सेवा केंद्र होते रूकनपुरा फ्लाइओवर के पास बेली रोड में मिल जायेगी.
अब क्यों अधिक जरूरत
जिन रास्तों से सड़क जायेगी, उन जगहों पर सबसे अधिक फायदा होगा. इसके साथ ही बेली रोड पर यातायात का भार कम होगा. सबसे बड़ी बात की बेली रोड पर लोहिया पथ चक्र के काम में विस्तार के बाद यातायात बाधित होने की संभावना है. इसके अलावा बेली रोड पर ही मेट्रो का काम शुरू किया जा रहा है. ऐसे में इन प्रोजेक्टों के होने से इस सड़क की जरूरत बढ़ जायेगी.