19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानमंडल का बजट सत्र : शेल्टर होम और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर RJD ने सरकार को घेरा, तेजस्वी ने कहा…

पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ की गयी प्रतिकूल टिप्पणी को लेकर राजद ने गुरुवार को विधानमंडल के अंदर और बाहर सरकार पर निशाना साधा. राजद ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर विधानसभा में गुरुवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. जानकारी के मुताबिक, कानून व्यवस्था और मुजफ्फरपुर […]

पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ की गयी प्रतिकूल टिप्पणी को लेकर राजद ने गुरुवार को विधानमंडल के अंदर और बाहर सरकार पर निशाना साधा. राजद ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर विधानसभा में गुरुवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया.

जानकारी के मुताबिक, कानून व्यवस्था और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर पत्रकारों को बताया कि सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव को तरजीह नहीं दी जा रही. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद कर दिये जाने का भी आरोप लगाया.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा पेपर से खेलने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी को सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह से फटकार नहीं लगायी. तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. इससे पहले, तेजस्वी यादव ने सदन में लॉ एंड ऑर्डर का मामला उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लॉ एंड ऑडर पर ऑल इज वेल कहते हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कहां है ऑल इज वेल. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कैसे है आल इज वेल?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें