Advertisement
मसौढ़ी : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, दो गिरफ्तार
धनरूआ के सतपरसा गांव की घटना मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सतपरसा गांव में बीते मंगलवार की रात 50 हजार रुपये व सोने की चेन की खातिर ससुरालवालों ने 19 वर्षीया विवाहिता की खंती से मार हत्या कर दी. हत्या करने के बाद विवाहिता की लाश गांव से पूरब स्थित एक बांसबाड़ी में पुआल से […]
धनरूआ के सतपरसा गांव की घटना
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सतपरसा गांव में बीते मंगलवार की रात 50 हजार रुपये व सोने की चेन की खातिर ससुरालवालों ने 19 वर्षीया विवाहिता की खंती से मार हत्या कर दी. हत्या करने के बाद विवाहिता की लाश गांव से पूरब स्थित एक बांसबाड़ी में पुआल से छिपा दिया. ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर मौके पर विवाहिता के मायके वाले पहुंचे.
मृतका के भाई बिहटा थाना के मुसेपुर निवासी सूरज राम ने बुधवार को उसके पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने ददिया ससुर ललन राम व ददिया सास सुशीला देवी को जेल भेज दिया. अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं. बिहटा के मुसेपुर गांव के सूरज राम की बहन तन्नू देवी की शादी छह माह पूर्व धनरूआ के सतपरसा ग्रामवासी भिखारी उर्फ संजय राम के पुत्र कल्लू राम उर्फ धीरज के साथ हुई थी.
दोनों ने लव मैरिज की थी. आरोप है कि शादी बाद ही ससुरालवाले 50 हजार रुपये व सोने की चेन की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. बीते मंगलवार की रात ससुरालवालों ने खंती से मार उसकी हत्या कर दी. सूरज राम ने मृतका के पति कल्लू राम, ससुर भिखारी उर्फ संजय राम, सास पुष्पा देवी, ननद पूजा देवी, ददिया ससुर ललन राम व ददिया सास सुशीला के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement