36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्ण क्रांति सहित 19 जोड़ी ट्रेनें 31 मार्च तक सप्ताह में एक दिन रद्द, देखें सूची

पटना : कुहासे के दिनों में ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहे और रेल यात्री कम से कम परेशान हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 19 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन और 20 एक्सप्रेस ट्रेनों को पूर्णत: रद्द की गयी थी. […]

पटना : कुहासे के दिनों में ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहे और रेल यात्री कम से कम परेशान हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 19 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन और 20 एक्सप्रेस ट्रेनों को पूर्णत: रद्द की गयी थी. लेकिन, कुहासे का कहर कम नहीं हुआ है.
इससे पूर्व मध्य रेल ने सप्ताह में एक दिन रद्द होने वाली ट्रेनों व पूर्णत: रद्द की गयी ट्रेनों की अवधि 31 मार्च कर दिया गया है. इस निर्णय के बाद 31 मार्च तक संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पटना से बुधवार और नयी दिल्ली से गुरुवार को रद्द रहेगी.
सप्ताह में एक दिन रद्द होने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या व नाम कहां से कहां रद्द के दिन
12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी हावड़ा-पटना गुरुवार
12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी पटना-हावड़ा गुरुवार
12365 पटना-रांची जनशताब्दी पटना-रांची शुक्रवार
12366 रांची-पटना जनशताब्दी रांची-पटना शुक्रवार
12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली बुधवार
12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर गुरुवार
2397 महाबोधि एक्सप्रेस गया-नयी दिल्ली सोमवार
12398 महाबोधि एक्सप्रेस नयी दिल्ली-गया मंगलवार
12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जय नगर-नयी दिल्ली गुरुवार
12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली-जय नगर शुक्रवार
13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस पटना-कोटा शुक्रवार
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस कोटा-पटना शनिवार
15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस बरौनी-लखनऊ मंगलवार
15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ-बरौनी बुधवार
13307 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस धनबाद-फिरोजपुर कैंट गुरुवार
13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट-धनबाद शनिवार
15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल-आनंद विहार गुरुवार
15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार-रक्सौल शुक्रवार
22405 गरीब रथ भागलपुर-आनंद विहार गुरुवार
22406 गरीब रथ आनंद विहार-भागलपुर बुधवार
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा-जम्मूतवी मंगलवार
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस जम्मूतवी-हावड़ा गुरुवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें