पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई पर कहा कि ये बातें केवल वे लोग ही बता सकते हैं, जो इसे कर रहे हैं. मैं इस तरह की चीजों पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. सीबीआई और सरकार इस संबंध में बतायेगी.
जानकारी के मुताबिक, एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये बातें केवल वे लोग ही बता सकते हैं, जो इसे कर रहे हैं. मैं इस तरह की चीजों पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. सीबीआई और सरकार इस संबंध में बतायेगी. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं करता, तब तक देश में कुछ भी हो सकता है.
Bihar CM Nitish Kumar on CBI action in West Bengal:These things can only be explained by people who are doing it. I don’t react to such things.CBI&the govt in question will explain. Until the Election Commission announces the date of elections, anything can happen in the country. pic.twitter.com/kvAvBWrBku
— ANI (@ANI) February 4, 2019