Advertisement
पटना : रद्द होगी आइटीआइ की परीक्षा, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव
पटना : राज्य के 350 परीक्षा केंद्रों पर आइटीआइ की बुधवार और गुरुवार को हुई परीक्षा रद्द हो सकती है. परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद श्रम संसाधन विभाग ने परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है. पिछले दो दिनों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 170 छात्रों को कदाचार के […]
पटना : राज्य के 350 परीक्षा केंद्रों पर आइटीआइ की बुधवार और गुरुवार को हुई परीक्षा रद्द हो सकती है. परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद श्रम संसाधन विभाग ने परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है. पिछले दो दिनों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 170 छात्रों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि पकड़े जाने वाले छात्रों के पास वही उत्तर पेपर मिल रहे हैं, जो उनसे परीक्षा में पूछे जा रहे हैं. 21 जनवरी से शुरू परीक्षा में 28 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा हुई. उसमें भी पैसे लेकर छात्रों की कॉपी को मैनेज करने की शिकायत मिली है. दूसरी ओर 30 जनवरी से शुरू थ्योरी की परीक्षा के दौरान इंजीनियरिंग ड्रॉइंग की परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर हंगामा शुरू हो गया और इसकी जांच शुरू हो गयी है. दो दिनों के अंदर जब धावा दल ने परीक्षा केंद्रों की जांच की, तो परीक्षा में कदाचार करने वाले 170 छात्रों को निष्कासित कर दिया. हालांकि, श्रम संसाधन विभाग के परीक्षा से जुड़े अधिकारियों ने इस बात को दबा दिया.
एक सप्ताह पूर्व भी नौ परीक्षा केंद्र रद्द हुए थे रद्द
आइटीआइ की व्यावहारिक परीक्षा में कदाचार की शिकायत मिलने के बाद नौ परीक्षा केंद्रों की जांच करायी गयी, जिसके बाद पता चला कि केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा नहीं हुई है. अत: नौ परीक्षा केंद्रों को रद्द करने की अनुशंसा की गयी है.
इन जिलों में अधिक निष्कासन
नालंदा-32, औरंगाबाद-25, भागलपुर-65, पटना-36,सारण-5,मढ़ौरा-10,मोतिहारी-5 सहित अन्य है.
केंद्राधीक्षकों पर मामला भी दर्ज होगा
वैसे सभी सेंटरों को रद्द किया जायेगा, जहां से प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा को लेकर गड़बड़ी मिलेगी. वहीं केंद्राधीक्षकों को निलंबित कर एफआइआर दर्ज होगी. साथ ही परीक्षा केंद्रों को रद्द कर दिया जायेगा.
नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने कहा िक
बुधवार व गुरुवार को बिहार के कई सेंटरों पर जांच के दौरान छात्रों के पास से कुछ प्रश्नपत्र के उत्तर मिले हैं, जो परीक्षा के दौरान पूछे गये हैं. जांच चल रही है कि प्रश्नपत्र छात्रों के पास परीक्षा के पहले से था या परीक्षा शुरू होने के दौरान पेपर बाहर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement